- Home
- /
- MP : मतदाताओं की सुविधा के लिए...
MP : मतदाताओं की सुविधा के लिए 'नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल' शुरू

डिजिटल डेस्क,भोपाल। जल्द ही मतदाताओं के लिए नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल शुरू होने वाला है। वोटर्स की सुविधाओं को देखते हुए निर्वाचन आयोग ये नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल (NVSP) को शुरू करने का फैसला किया है। पोर्टल पर मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने तथा पूर्व में सम्मिलित नामों में त्रुटियों को सुधारने एवं मतदाता को एक ही विधानसभा के मतदान केंद्र परिवर्तन करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा मिलेगी।
इस पोर्टल से सभी मतदाता लाभ ले सकते हैं तथा नाम संशोधन के बाद मतदाता परिचय पत्र प्राप्त करने के लिए निर्धारित शुल्क 25 रुपए का चालान लेखा शीर्ष 0070 अन्य प्रशासनिक सेवाओं में जमा करने के बाद फॉर्म 002 के साथ संलग्न करते हुए संबंधित रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अथवा बीएलओ को प्रदाय कर सकते हैं। नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों को बीएलओ अभिप्रमाणित करेगा, इसके बाद आगे की कार्रवाई रजिस्ट्रीकरण अधिकारी करेगा। समस्त रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत 18 वर्ष पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों के आवेदन ऑनलाइन कराने हेतु संस्था में हेल्प सेंटर स्थापित कर विद्यार्थियों को सुविधा हेतु प्रेरित करें।
Created On :   7 Sept 2017 8:41 AM IST