घर का भोजन खा सकेंगे नवाब मलिक

Nawab Malik will be able to eat home food
घर का भोजन खा सकेंगे नवाब मलिक
पूछताछ के दौरान वकील के मौजूद रहने की अनुमति  घर का भोजन खा सकेंगे नवाब मलिक

डिजिटल डेस्क,मुंबई। मुंबई की विशेष अदालत ने मनी लांड्रिग के आरोप में गिरफ्तारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेजे गए राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक के घर के भोजन व दवाओं से जुड़े आग्रह को मंजूर कर लिया है। इसके अलावा कोर्ट ने मलिक के वकील को उनसे पूछताछ के दौरान इतनी दूरी पर बैठने की इजाजत दी है, जहां से मलिक के वकील उन्हें देख सके। इस तरह कोर्ट ने गुरुवार को मंत्री मलिक के तीन मांगों से जुड़े आवेदनों को मंजूर कर लिया। 

राकांपा नेता मलिक को माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम से जुड़ी गतिविधियों के मामले की जांच करने व मनी लांड्रिंग के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार कर ईडी ने मलिक को कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने ईडी के हिरासत आवेदन पर गौर करने के बाद आरोपी मलिक को 3 मार्च 2022 तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया था। मलिक के वकील ने अपने मुवक्किल के लिए घर के भोजन, दवाओं व अन्य मांग को लेकर आवेदन किया था। जिसे विशेष न्यायाधीश आरएन रोकडे ने स्वीकार कर लिया है।   इसके साथ ही न्यायाधीश ने मलिक के वकील को  पूछताछ के दौरान उतनी दूरी पर मौजूद रहने की इजाजत दी है जहां से वे अपने मुवक्किल को देख सके लेकिन पूछताछ की बातों को सुन न सके। न्यायाधीश ने मलिक के वकील को पूछताछ के दौरान आरोपी से किसी प्रकार की बातचीत करने से मना किया है। इसके साथ ही स्पष्ट किया है कि आरोपी के वकील मामले की जांच में किसी तरह का हस्तक्षेप न करे। 

Created On :   24 Feb 2022 2:37 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story