- Home
- /
- नवाब मलिक की न्यायिक हिरासत 22...
नवाब मलिक की न्यायिक हिरासत 22 अप्रैल तक के लिए बढ़ी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई की विशेष अदालत ने मनीलांड्रिग से जुड़े मामले में आरोपी राज्य के मंत्री नवाब मलिक की न्यायिक हिरासत को 22 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है।
सेहत ठीक न होने के चलते मलिक को सोमवार को विशेष आरएन रोकडे के सामने पेश किया गया। इस दौरान कठघरे में आकर आरोपी मलिक ने न्यायाधीश के सामने कहा कि किडनी से जुड़ी तकलीफ होने के चलते मेरे तबीयत ठीक नहीं है। मेरे पैरों में सूजन है।
आरोपी मलिक ने कहा कि जब भी मैं जेल प्रशासन से अपने पैर में दर्द होने की शिकायत करता हूं तो मुझे सिर्फ दर्द खत्म होने की दवा दे दी जाती है। मैं अपनी मेडिकल परेशानी का स्थायी समाधान चाहता हूं। इससे पहले मलिक की ओर से पैरवी कर रहे वकील कुशल मोर ने कहा कि मेरे मुवक्किल ने अपनी अवैध गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर चुनौती दी है। याचिका में मेरे मुवक्किल ने जेल से रिहा करने का आग्रह किया है। सुप्रीम कोर्ट में 22 अप्रैल को मेरे मुवक्किल की याचिका पर सुनवाई हो सकती है। इसके बाद न्यायाधीश ने मलिक की न्यायिक हिरासत को 22 अप्रैल तक लिए बढ़ा दिया।
प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने आरोपी मलिक को मनी लांड्रिग के आरोप में 23 फरवरी 2022 को गिरफ्तार किया था। मनी लांड्रिग के आरोपों के अलावा ईडी आरोपी मलिक के माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के साथियों के साथ उनके कथित संबंधों से जुड़े आरोपों की भी जांच कर रही है। कोर्ट ने 4 अप्रैल को मलिक की न्यायिक हिरासत को 18 अप्रैल तक लिए बढाया था।
Created On :   18 April 2022 8:37 PM IST