- Home
- /
- नक्सली सप्ताह के तीसरे दिन कुरखेड़ा...
नक्सली सप्ताह के तीसरे दिन कुरखेड़ा में मिले नक्सली बैनर

डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा. (गड़चिरोली)। नक्सलियों द्वारा प्रति वर्ष 2 से 8 दिसंबर तक पीएलजीए सप्ताह मनाया जाता हैै। ऐसे में नक्सली किसी भी तरह की हिंसक घटना को अंजाम न दे सके, इसलिए जिला पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल के मार्गदर्शन में पुलिस विभाग द्वारा सर्तकता बरतने के साथ ही जिले में नक्सल विरोधी अभियान तीव्र रूप से चलाया जा रहा है। ऐसे में नक्सल सप्ताह के तीसरे दिन कुरखेड़ा तहसील मुख्यालय के बाकड़ी मार्ग व तहसील मुख्यालय से करीब 8 किमी दूरी पर स्थित पलसगड़ मार्ग के बिजली डीपी नजदीक नक्सली बैनर पाए जाने से नागरिकों में दहशत निर्माण हो गई। बता दें कि, नक्सल सप्ताह के दौरान नक्सली किसी भी तरह की हिंसक घटना को अंजाम न दे सके इसलिए जिले के सभी पुलिस थाना, उपपुलिस थाना और पुलिस सहायता केंद्रों को अलर्ट रहने का आदेश दिया गया है। साथ ही पुलिस जवानों द्वारा नक्सल विरोधी अभियान तीव्र रूप से चलाया जा रहा है।
Created On :   5 Dec 2022 2:50 PM IST












