एटापल्ली क्षेत्र में फिर मिले नक्सली पर्चे

Naxalite pamphlets found again in Etapalli area
एटापल्ली क्षेत्र में फिर मिले नक्सली पर्चे
गड़चिरोली एटापल्ली क्षेत्र में फिर मिले नक्सली पर्चे

डिजिटल डेस्क, एटापल्ली (गड़चिरोली)।  आदिवासी बहुल एटापल्ली तहसील में पिछले कुछ दिनों से नक्सलियों द्वारा बड़े पैमाने पर पर्चे और बैनर के माध्यम से सुरजागढ़ की लौह परियोजना समेत विधायक धर्मरावबाबा आत्राम का विरोध जताया जा रहा है। इस बीच तहसील मुख्यालय से महज एक किमी दूर पंदेवाही सड़क पर एक बार फिर इसी आशय के पर्चे पाये गये हंै। इन पर्चों में नक्सलियों ने सुरजागढ़ पहाड़ी पर शुरू लोह उत्खनन का विरोध दर्शाया है। साथ ही इस उत्खनन के चलते आदिवासी गांवों पर संभावित विस्थापन की स्थिति के लिए अहेरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक धर्मरावबाबा आत्राम को जिम्मेदार ठहराया है। इसके पूर्व एटापल्ली शहर के मुख्य प्रवेश द्वार पर स्थित वनविभाग के जांच नाका समेत सुरजागढ़ मार्ग पर इसी तरह के पर्चे और बैनर पाये गये थे। सुरजागढ़ परियोजना के विरोध में नक्सलियों द्वारा लगातार जारी पर्चेबाजी के कारण वर्तमान में क्षेत्र वासियों में दहशतपूर्ण माहौल बना हुआ है। उल्लेखनीय यह हैं कि, बुधवार पाये गये नक्सली बैनर गोंडी भाषा में होकर इसमें नक्सलियों ने पश्चिम सब जोनल ब्यूरो भाकपा (माओवादी) ऐसा उल्लेख किया है। 
 
  

Created On :   19 Jan 2023 10:02 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story