- Home
- /
- नक्सलियों ने मुखबिरी के संदेह में...
नक्सलियों ने मुखबिरी के संदेह में की पुलिस पटेल की हत्या

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली । जिले की भामरागढ़ तहसील के कोठी पुलिस मदद केंद्र के तहत आने वाले ग्राम तुमरकोठी निवासी घीसु मट्टामी (50) नामक गांव पटेल की शस्त्रधारी नक्सलियों ने गोलियां दागकर निर्ममता से हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने घीसु पर पुलिस मुखबिर होने का आरोप लगाया। गुरुवार 29 दिसंबर की रात 9 बजे के दौरान दर्जनों की संख्या में पहुंचे शस्त्रधारी नक्सलियों ने ग्राम तुमरकोठी गांव में प्रवेश किया। गांव पटेल घीसु मट्टामी के घर पहुंचकर उन्हें नींद से जगाया और गांव से ले गए। इसके बाद गांव के बाहर गोलियां दागकर उनकी बड़ी ही निर्ममता से हत्या कर दी। शव को गांव के बाहर मुख्य चौक में रखकर नक्सली घने जंगलों की ओर फरार हो गए। शुक्रवार की सुबह घटना उजागर हुई। शव के पास नक्सलियों ने कुछ पर्चे भी फेंककर रखे थे। जिसमें नक्सलियों ने घीसु पर पुलिस मुखबिर होने का आरोप लगाया है। इस संदर्भ में जिला पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने घीसु पुलिस मुखबिर नहीं होकर नक्सलियों के ग्रामरक्षक दल का सदस्य होने की आशंका जताई है। इसी कारण नक्सलियों ने अंतर्गत विवाद के चलते उसकी हत्या किए जाने की जानकारी एसपी नीलोत्पल ने दी है। यहां बता दें कि, डेढ़ माह पूर्व 8 नवंबर को एटापल्ली तहसील के झुरी गांव निवासी दिलीप उर्फ नीतेश राजू हिचामी नामक अपने सहयोगियों की ही नक्सलियों ने हत्या कर दी थी। ठीक इसी तरह नक्सलियों ने गुरुवार की रात को घीसु मट्टामी की हत्या की है। नक्सलियों द्वारा लंबे दिनों बाद किसी विध्वंसक घटना को अंजाम देने के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशतपूर्ण माहौल बना हुआ है।
Created On :   31 Dec 2022 7:00 PM IST