- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- naxalites killed a villager in forest of balaghat district of mp
दैनिक भास्कर हिंदी: नक्सली ने ग्रामीण को मारी गोली, बांस लेने गया था जंगल

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। रूपझर थाना अंतर्गत ग्राम पोलापटपरी के एक ग्रामीण नानू को नक्सलियों ने उस समय गोली मार दी जब वह बांस लेने जंगल गया हुआ था। नक्सलियों को देखकर नानू भाग खड़ा हुआ था किंतु उन्होंने भागते हुए नानू पर पीछे से गोली दाग दी जो उसे कूल्हे में लगी। कनारदा पंचायत के ग्राम पोला पटपरी निवासी 40 वर्षीय नानु पिता तेली मरकाम को कूल्हे में गोली लगने के बाद उपचारार्थ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मजदूरी का काम करने वाले घायल नानू मरकाम की मानें तो चुनाव के एक दिन पूर्व वह घर में बांस से बनाई जाने वाली टोकनियों के लिए जंगल में बांस लाने गया था।
जहां से कुछ वर्दीधारी लगभग एक दर्जन की संख्या में पुरूष और महिलायें दिखाई दी। उन्होंने उसे देखने के बाद बुलाया किन्तु वह डर के कारण भागकर घर आ गया था। जिसके बाद बीते 30 नवंबर शुक्रवार को वह फिर गांव के पास जंगल में दूसरी ओर लकड़ी लाने गया था। जहां फिर कुछ वर्दीधारी लोग दिखाई दिये, जिन्होंने फिर उसे बुलाया लेकिन वह डरकर भागते हुए घर आ रहा था, इस दौरान ही पीछे से उसके कूल्हे में गोली मार दी। जिसके बाद वह किसी तरह घर पहुंचा और घर में ही देशी उपचार करता रहा, आज तकलीफ ज्यादा होने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
रूपझर थाना अंतर्गत ग्राम पोलापटपरी निवासी ग्रामीण को नक्सली गोली से घायल होने के बाद जिला अस्पताल लाये जाने की जानकारी के तत्काल बाद एडीएसपी आकाश भूरिया, थाना प्रभारी महेन्द्रसिंह ठाकुर अस्पताल पहुंचे और घायल से घटना की जानकारी लेकर उसके ईलाज के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। घायल ग्रामीण नानु मरकाम ने बताया कि नक्सली वर्दी में थे, जिनकी संख्या लगभग 17 थी। जिसमें दो महिला नक्सली के होने की बात भी घायल ग्रामीण ने कही है। वहीं इस मामले में घायल ग्रामीण नानु के बयान के आधार पर शून्य पर मामला कायम कर लिया गया है। घायल ग्रामीण नानू की कूल्हे में फंसी गोली को निकलने के इंतजाम जिला अस्पताल में नहीं होने के कारण उसे जबलपुर मेडिकल कालेज रेफर किया गया है।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: दंतेवाड़ा : पुलिस ने नक्सली कैंप को किया ध्वस्त, आठ गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: छोड़ी बंदूक, थामी किताब ,शिक्षा से बदलना चाहते हैं जीवन
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र का एक नक्सलग्रस्त गांव, जहां एससी- एसटी विद्यार्थियों को मिल रहा जॉब प्लेसमेंट
दैनिक भास्कर हिंदी: भीमा कोरेगांव हिंसा केस: नक्सलियों से संपर्क के आरोप में कवि वरवर राव गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: नक्सल अटैक: बीजापुर के पास IED ब्लास्ट, BSF के चार जवान घायल, मुठभेड़ जारी