एनसीबी अधिकारी बता सहायक फिल्म निर्देशक से वसूली करने वाले गिरफ्तार 

NCB officer told assistant film, arrested for extortion from director
एनसीबी अधिकारी बता सहायक फिल्म निर्देशक से वसूली करने वाले गिरफ्तार 
ड्रग मामले फंसाने की धमकी एनसीबी अधिकारी बता सहायक फिल्म निर्देशक से वसूली करने वाले गिरफ्तार 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। खुद को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) का अधिकारी बताकर सहायक फिल्म निर्देशक को फिल्मी पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई करने के मामले में फंसाने की धमकी देकर उससे 2 लाख रुपए की वसूली करने वाले तीन आरोपियों को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने दावा किया था कि वे क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान को गिरफ्तार करने वाली एनसीबी की टीम का भी हिस्सा थे।  मामले में आरोपियों के तीन और साथियों की पुलिस तलाश कर रही है। शिकायत के बाद डीएन नगर पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपियों को जोगेश्वरी इलाके में पैसे लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम दीपक जाधव, पंकज पाल और सचिन सिंह है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि कुछ दिनों पहले वे मुंबई के एक बार में दोस्तों के साथ गए थे। वहां से रात नौ बजे अपने अंधेरी इलाके में स्थित घर जाने के लिए निकले तो दो ऑटोरिक्शा में सवार छह लोग उनके सामने आ गए।

उन लोगों ने दावा किया कि वे बॉलीवुड में ड्रग्स के खिलाफ जांच में जुटी एनसीबी के अधिकारी हैं। उन्हें सूचना मिली है कि वे खुद तो नशे का सेवन करते ही हैं साथ में बॉलीवुड की पार्टियों में भी ड्रग्स सप्लाई करते हैं। इसके बाद आरोपियों ने कहा कि अगर से गिरफ्तारी से बचना चाहते हैं तो दो लाख रुपए देने होंगे। शिकायतकर्ता ने कहा कि उनके पास इतने पैसे या कार्ड नहीं है। इसके बाद आरोपियों ने उनके ही मोबाइल से उनके पिता को फोन किया और कहा कि अगर बेटे को गिरफ्तारी से बचाना है तो दो लाख रुपए लेकर आ जाएं। शिकायतकर्ता के पिता किसी तरह एक लाख रुपए जुटा पाए जो लाकर आरोपियों को दे दिया। इसके बाद आरोपियों ने कहा कि अगले दो दिनों में एक लाख और नहीं दिए तो गिरफ्तारी वारंट जारी हो जाएगा। आरोपियों  ने बाकी पैसों के लिए फोन किया तो शिकायतकर्ता के पिता को उनके एनसीबी अधिकारी होने पर संदेह हो गया। इसके बाद उन्होंने एनसीबी ऑफिस में फोन कर पूछताछ की तो पता चला कि ऐसा कोई अधिकारी वहां नहीं है। इसके बाद मामले की शिकायत डीएन नगर पुलिस स्टेशन में की गई। पुलिस ने जाल बिछाकर बाकी पैसे ले रहे तीन आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। 

 
 

Created On :   20 Jun 2022 7:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story