मुंबई में जारी है एनसीबी की छापेमारी, कई इलाकों में पहुंची टीम

NCB raid continues in Mumbai, team reached many areas
मुंबई में जारी है एनसीबी की छापेमारी, कई इलाकों में पहुंची टीम
पकड़े मादक पदार्थ मुंबई में जारी है एनसीबी की छापेमारी, कई इलाकों में पहुंची टीम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अपने अभियान के तहत शनिवार को मुंबई के बांद्रा, अंधेरी और पवई इलाकों में छापेमारी की। एनसीबी ने एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एनसीबी की मुंबई क्षेत्रीय इकाई की विभिन्न टीमें अभियान चला रही हैं।उन्होंनेकहा,अभियान सुबह शुरू हुआ और अब भी जारी है। बता दें कि दो हफ्ते पहले एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में एजेंसी की एक टीम ने मुंबई तट से गोवा जाने वाले कॉर्डेलिया क्रूज पर छापा मारकर कथित तौर पर मादक पदार्थ जब्त किया था। इस मामले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था। पिछले शनिवार को एनसीबी ने फिल्म निर्माता इम्तियाज खत्री के उपनगरीय बांद्रा स्थित आवास और कार्यालय पर छापेमारी की थी।
 
ड्रग्स तस्कर को10 साल की जेल
मादक पदार्थ तस्करी के मामले में मुंबई की विशेष एनडीपीएस अदालत ने एक व्यक्ति को दस साल कारावास की सजा सुनाते हुए कहा कि मादक पदार्थ तस्कर समाज और विशेष तौर पर युवाओं के लिए खतरनाक हैं। अदालत ने यह फैसला दोषी के पास से 2004 में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मादक पदार्थ मिलने के मामले में दिया।विशेष न्यायाधीश एए जोगलेकर ने 53 वर्षीय इब्राहिम अली खान को एनडीपीएस अधिनियम और सीमा शुल्क कानून की विभिन्न धाराओं के दोषी करार देते हुए 10 साल कारावास और एक लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। न्यायाधीश ने अपने फैसले में कहा कि आरोपी के खिलाफ साबित अपराध निश्चित तौर पर समाजिक खतरा है। मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्तता के कारण नशीले पदार्थों के तस्कर और कारोबारी पूरे समाज और विशेष तौर पर युवाओं के लिए खतरनाक हैं।

 

Created On :   16 Oct 2021 1:43 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story