- Home
- /
- निष्पक्ष है एनसीबी की कार्रवाई,...
निष्पक्ष है एनसीबी की कार्रवाई, एजेंसी ने मंत्री के आरोपों को बताया गलत

डिजिटल डेस्क , मुंबई। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने क्रूज में ड्रग्स पार्टी मामले में कार्रवाई को लेकर राज्य के अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक के आरोपों को खंडन करते हुए उनके आरोपों को निराधार व गलत बताया है। एनसीबी ने कहा है कि उसने निष्पक्ष तरीके से इस मामले में कार्रवाई की है। एनसीबी के उपमहानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह ने शनिवार को कहा है कि छापेमारी की कार्रवाई के दौरान 14 लोगों को पकड़ा गया था जिसमें आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया था। जबकि 6 लोगों को सबूतों के अभाव में छोड़ दिया गया था।एनसीबी की कार्रवाई कानून के अनुरुप व पारदर्शी है।
पंचनामे से लेकर अन्य दस्तावेज कोर्ट के रिकार्ड का हिस्सा है। इसलिए एनसीबी पर लगाए गए आरोप पूर्वाग्रह से ग्रसित नजर आ रहे हैं। एनसीबी मुंबई के जोनल निदेशक समीर वानखेडे ने कहा कि जिन 6 लोगों को छोड़ा गया था सुरक्षा कारणों के चलते उनकी पहचान छुपाई गई थी। एनसीबी की कार्रवाई कानून के अनुरुप व पारदर्शी है। पंचनामे से लेकर अन्य दस्तावेज कोर्ट के रिकार्ड का हिस्सा हैं। इसलिए एनसीबी पर लगाए गए आरोप पूर्वाग्रह से ग्रसित नजर आ रहे है।
Created On :   9 Oct 2021 7:28 PM IST