- Home
- /
- एनसीसी कैडेट्स ने लगाया रक्तदान...
एनसीसी कैडेट्स ने लगाया रक्तदान शिविर

डिजिटल डेस्क, पन्ना। रक्तदान शिविर का आयोजन छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना के एनसीसी अधिकारी सिद्धू सिंह ने बताया कि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एच.एस. शर्मा के संरक्षण में एवं 25 एमपी बटालियन एनसीसी छतरपुर के कर्नल बी.के.एस चौहान के निर्देशानुसार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एस.पी.एस परमार, डॉ. एस.एस. राठौर, डॉ. विनय श्रीवास्तव उपस्थित रहे। डॉ. मयंक सिंह, विपिन सिंह ग्रंथपाल एवं बटालियन से आए हुए पीआई स्टॉफ जय वीर सिंह हवलदार उपस्थित रहे। महिला विंग की अधिकारी डॉ. अनुराधा चौरसिया ने गल्र्स कैडेटों को प्रेरित करने में महत्वपूर्ण योगदान दी।
इस शिविर में 12 यूनिट रक्तदान किया गया रक्तदान करने वाले कैडेट में विष्णु बर्मन अंडर ऑफिसर एनसीसी सीनियर डिवीजन, हृदेश विश्वकर्मा, सुमित रैकवार, शिवेंद्र सिंह यादव, सत्यम सिंह यादव, यदुराज सिंह यादव, रवीना चौधरी, इंद्र कुमारी पटेल, प्रवी द्विवेदी, रोशनी कोंदर आदि शामिल रहे। रक्त संग्रह करने हेतु जिला अस्पताल पन्ना से रामनाथ ओमरे, लैब टेक्नीशियन मस्तराम रजक एवं रविकरण रैकवार वाहन चालक उपस्थित द्वारा उपस्थित होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया गया।
Created On :   29 Nov 2022 10:27 PM IST