राज्यसभा चुनाव में वंदना चव्हाण होगी NCP की उम्मीदवार, डी पी त्रिपाठी का पत्ता कट

NCP announces Vandana Chavan name for Rajya Sabha election
राज्यसभा चुनाव में वंदना चव्हाण होगी NCP की उम्मीदवार, डी पी त्रिपाठी का पत्ता कट
राज्यसभा चुनाव में वंदना चव्हाण होगी NCP की उम्मीदवार, डी पी त्रिपाठी का पत्ता कट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने वरिष्ठ नेता वंदना चव्हाण को फिर से राज्यसभा भेजने का फैसला लिया है। NCP के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चव्हाण को राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाने की घोषणा की। बता दें कि महाराष्ट्र से राज्यसभा की 6 सीटों के लिए 23 मार्च को चुनाव होगा। विधानसभा में अपने विधायकों की संख्या को देखते हुए NCP ने राज्यसभा की एक सीट के लिए चुनाव लड़ने का निर्णय किया है। पहले राज्यसभा की इस सीट के लिए NCP के वरिष्ठ नेता डीपी त्रिपाठी के नाम की भी चर्चा थी, लेकिन काफी विचार-विमर्श के बाद NCP ने चव्हाण के नाम पर मोहर लगा दी। चव्हाण इससे पहले 2012 में पहली बार राज्यसभा के लिए चुनी गई थी।

शिवसेना नेता अनिल देसाई का नाम तय

इस बीच शिवसेना ने राज्यसभा के लिए शिवसेना नेता अनिल देसाई का नाम तय किया है। देसाई ने दोबारा राज्यसभा जाने का अवसर देने के लिए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे के प्रति आभार व्यक्त किया है। कांग्रेस की तरफ से भी एक उम्मीदवार खड़ा किए जाने की उम्मीद है। विधानसभा में विधायकों की संख्या को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के तीन लोगों का राज्यसभा के लिए चुना जाना तय है। इस लिहाज से राज्यसभा की 6 सीटों के लिए चुनाव निर्विरोध होने की संभावना है।

Created On :   27 Feb 2018 10:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story