बावनकुले के खिलाफ राकांपा ने पुलिस से की शिकायत 

NCP complains to police against Bawankule
बावनकुले के खिलाफ राकांपा ने पुलिस से की शिकायत 
 शरद पवार को लेकर बयानबाजी बावनकुले के खिलाफ राकांपा ने पुलिस से की शिकायत 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार के खिलाफ मीडिया में आपत्तिजनक बयान देने के लिए भारतीय जनता पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत बावनकुले के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई है। प्रदेश राकांपा के मुख्य प्रवाक्ता महेश तपासे ने कल्याण स्थित खड़कपाडा पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दी है।  शिकायत में श्री बावनकुले द्वारा 11 नवंबर 2022 को सतारा में दिए गए बयान का हवाला दिया गया है। जिसमें बावनकुले पत्रकारों के सामने यह कहते नजर आ रहे है कि राकांपा प्रमुख शरद पवार ने शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे पर काला जादू कर दिया है। इसी के चलते ठाकरे उनके वश में हो गए है और नतीजा यह हुआ कि उद्धव ठाकरे महाविकास अघाड़ी की सरकार बनाने के लिए तैयार हो गए थे। शिकायत में श्री तपासे ने कहा है कि बावनकुले का यह बयान अघोरी प्रथा व जादू टोना प्रतिबंधक कानून 2013 की धारा 3 का उल्लंघन है। इसलिए उनके खिलाफ इस कानून के तहत मामला दर्ज किया जाए। शिकायकत में दावा किया गया है कि बावनकुले का बयान जादू-टोना प्रतिबंधक कानून की अन्य धाराओं का भी उल्लंघन करती है। इसलिए उनके खिलाफ पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरु करे। क्योंकि उनका बयान जादू-टोना से जुड़ी गतिविधियों को बढावा देनेवाला है। 
 
सिनेमाघर में मारपीट बर्दाश्त नहीं करेगी शिंदे-फडणवीस सरकारः बावनकुले
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने रांकापा विधायक जितेंद्र आव्हाड की गिरफ्तारी को जायज ठहराते हुए कहा कि सिनेमाघर में जाकर दर्शकों के साथ मारपीट की घटना को शिंदे-फडणवीस सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी। शनिवार को कोल्हापुर में पत्रकारों से बातचीत में बावनकुले ने कहा कि यदि किसी को फिल्म के कुछ दृश्यों पर कोई आपत्ति है तो उसके विरोध में फिल्म सेसर बोर्ड से शिकायत की जा सकती है या फिर शांतिपूर्वक विरोध किया जा सकता है। परंतु सिनेमाघर में जाकर मारपीट मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सरकार के राज्य में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बावनकुले ने कहा कि कानून से बड़ा कोई नहीं।

राहुल की यात्रा के दौरान पार्टी छोड़ रहे कांग्रेसी
इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कांग्रेस पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं में भारी बेचैनी है इसी वजह से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की यात्रा राज्य में आयोजित की गई है। इसके बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में भाजपा में शामिल हो रहे हैं। कांग्रेस के 1200 कार्यकर्ता शुक्रवार को सातारा में भाजपा में  शामिलहोगये।पिछले सप्ताह नंदुरबार जिले के कांग्रेस के तीन नगरसेवक भाजपा में शामिल हुए थे राहुल गांधी की यात्रा को कांग्रेस बड़े नेताओं और उनके बच्चों ने हाईजैक कर लिया है। निष्ठावान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को यात्रा की न तो सूचना दी गई और न ही उन्हें महत्व दिया जा रहा है।
 
 

Created On :   12 Nov 2022 7:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story