पंढरपुर से तीन बार विधायक रहे राकांपा नेता भालके का निधन

NCP leader Bhalke dies three times MLA from Pandharpur
पंढरपुर से तीन बार विधायक रहे राकांपा नेता भालके का निधन
पंढरपुर से तीन बार विधायक रहे राकांपा नेता भालके का निधन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक भारत भालके का कोरोना के बाद हुई स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के चलते शनिवार को पुणे में इलाज के दौरान निधन हो गया। सोलापुर जिले के पंढ़रपुर-मंगलवेधा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे भालके की आयु 60 वर्ष थी। एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम के चलते उन्हें नौ नवंबर को यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उनके निधन पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार सहित कई नेताओं ने शोक जताते हुए श्रद्धांजलि दी है। 

अस्पताल सूत्रों के अनुसार 30 अक्टूबर को भालके के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी, हालांकि संक्रमण मुक्त होने के बाद वह घर लौट गए थे। उन्होंने बताया कि बुखार और खांसी होने पर भालके को नौ नवंबर को फिर से अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन बाद में उनकी हालत बिगड़ गई तथा उन्हें वेंटिलेटर पर रखना पड़ा। भालके का हालचाल जानने के लिए राकांपा प्रमुख शरद पवार शुक्रवार शाम को अस्पताल पहुंचे थे। मराठा आरक्षण की मांग को लेकर भालके ने 2018 में इस्तीफा दे दिया था। तब वह कांग्रेस के विधायक थे। 

Created On :   28 Nov 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story