महाराष्ट्र सदन घोटाले में आरोप मुक्त करने राकांपा नेता ने दायर की है याचिका 

NCP leader has filed a petition to discharge the charges in the Maharashtra Sadan scam
 महाराष्ट्र सदन घोटाले में आरोप मुक्त करने राकांपा नेता ने दायर की है याचिका 
अंजली दमानिया भी पहुंची अदालत   महाराष्ट्र सदन घोटाले में आरोप मुक्त करने राकांपा नेता ने दायर की है याचिका 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) ने महाराष्ट्र  सदन घोटाले  के  मामले में आरोपी व राज्य के कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल की ओर से इस मामले से आरोप मुक्त किए जाने से जुड़े आवेदन का मुंबई की विशेष अदालत में विरोध किया है। इस बीच इस प्रकरण को लेकर शिकायत करनेवाली सामाजिक कार्यकर्ता अंजली दमानिया ने भी कोर्ट में आवेदन कर इस मामले में हस्तक्षेप करनने की अनुमति मांगी हैं। इसके  साथ ही दमानिया ने मामले में आरोपी भुजबल सहित अन्य आरोपियों के प्रकरण से मुक्त किए जाने के आवेदन का विरोध किया है। 

न्यायाधीश  के सामने एसीबी ने हलफनामें में दिए गए जवाब में कहा है कि उसके पास भुजबल के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। इसलिए उन्हें मामले से आरोप मुक्त न किया जाए। हालांकि भुजबल व उनके बेटे पंकज व भतीजे  समीर ने इस मामले में खुद पर लगे अनियमितताओं से जुडे सभी आरोपों का खंडन किया है। भुजबल ने आवेदन में खुद पर लगे सभी आरोपों को आधाराहीन बताया है। न्यायाधीश ने अब इस मामले की सुनवाई 21 अगस्त को रखी है। गौरतलब है कि इस कथित घोटाले के  समय राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी  के नेता भुजबल  सार्वजनिक  निर्माण कार्य(पीडबल्यूडी) मंत्री थे।  पिछले  दिनों एसीबी की विशेष अदालत ने इस मामले से पीडबल्यूडी विभाग के एक इंजीनियर सहित पांच आरोपियों को आरोपमुक्त किया था। इसके साथ ही कहा था कि इस मामले में एफआईआर दर्ज करने में अनुचित जल्दबाजी दिखाई गई थी।  


 

Created On :   14 Aug 2021 5:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story