- Home
- /
- राकांपा नेता मलिक का अंडर वर्ल्ड से...
राकांपा नेता मलिक का अंडर वर्ल्ड से सीधा संबंध

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दीपावली बीतने के साथ ही विधानसभा में विपक्ष के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और प्रदेश के अल्पसंख्यक विकास मंत्री नवाब मलिक के बीच आरोप और प्रत्यारोपों की बमबारी शुरू हो चुकी है। मंगलवार को फडणवीस ने मलिक पर मुंबई के 1993 बम धमाके के आरोपी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबियों से कुर्ला के एलबीएस मार्ग पर स्थित गोवावाला कंपाऊंड की करोड़ों की जमीन कौड़ियों के भाव में खरीदने का गंभीर आरोप लगाया है। मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में फडणवीस ने कहा कि मलिक के परिवार की कंपनी ने सरदार शहा वली खान और मोहम्मद सलीम इशाक पटेल उर्फ सलीम पटेल से जमीन खरीदी है। 1993 मुंबई बम धमाके का आरोपी सरदार खान जेल में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा है। जबकि पटेल दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर का करीबी रहा है।
फडणवीस ने सवाल पूछा कि आखिर मलिक ने मुंबई बम धमाका जैसा अपराध करने वाले गुनाहगारों से जमीन क्यों खरीदी? उन्होंने दावा किया कि मलिक का अंडरवर्ल्ड से सीधा संबंध है। फडणवीस ने कहा कि मैं मलिक के परिवार द्वारा जमीन खरीदी के दस्तावेज को सक्षम प्राधिकारी को दूंगा, यह एनआईए, ईडी, आयकर विभाग समेत अन्य जांच एजेंसियां हो सकती हैं। इसके अलावा राकांपा अध्यक्ष शरद पवार से भी दस्तावेज साझा करूंगा। जिससे उन्हें पता चले कि राकांपा के मंत्रियों ने क्या गुल खिलाए हैं। इसके बाद यह पवार पर निर्भर होगा कि वे मलिक के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं। फडणवीस ने कहा कि राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भी यह दस्तावेज भेजूंगा। फडणवीस ने कहा कि गोवावाला कंपाऊंड के मालिक से जमीन का पावर ऑफ अटॉर्नी सलीम पटेल ने लिया था। इस जमीन के कुछ हिस्से की पावर ऑफ अटार्नी सरदार खान के पास थी।
25 रुपए प्रति वर्गफीट में खरीदी जमीन
साल 2005 में मलिक परिवार से संबंधित सॉलिडस इन्वेस्टमेंट कंपनी ने सलीम पटेल और सरदार खान से 3 एकड़ जमीन केवल 30 लाख रुपए में खरीदा था। जिसमें से 20 लाख रुपए का भुगतान हुआ है। जमीन को महज 25 रुपए प्रति वर्ग फीट की दर पर खरीदी गई है। सॉलिडस कंपनी की ओर से मलिक के बेटे फराज मलिक ने जमीन सौदे पर हस्ताक्षर किया है। इस कंपनी में मलिक भी निदेशक रह चुके हैं। फडणवीस ने कहा कि टाडा कानून के आरोपियों की संपत्ति जब्त हो जाती है। इसलिए क्या संपत्ति जब्त होने से बचने के लिए टाडा के आरोपी ने मलिक को जमीन बेच दी गई ? फडणवीस ने कहा कि जमीन खरीदी के लिए जमीन पर फर्जी किराएदार दिखाए गए। मलिक ने कहा कि साल 2003 से जमीन का सौदा शुरू हुआ था। फडणवीस ने कहा कि मलिक की पांच संपत्ति से जुड़े दस्वाजे मेरे पास हैं। जिसमें से चार संपत्ति से सीधे अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोगों का संबंध है। इसमें से मैंने एक संपत्ति के बारे में दस्तावेज पेश किए हैं। जबकि बाकी संपत्तियों का ब्यौरा बाद में दूंगा।
Created On :   9 Nov 2021 6:26 PM IST