राकांपा अध्यक्ष शरद पवार 10 को अमरावती में

NCP President Sharad Pawar in Amravati on 10th
राकांपा अध्यक्ष शरद पवार 10 को अमरावती में
राजनीति राकांपा अध्यक्ष शरद पवार 10 को अमरावती में

डिजिटल डेस्क, अमरावती । राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार 10 अप्रैल को अमरावती दौरे पर हंै। वह इस दिन स्थानीय संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में दोपहर 3 बजे पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ संवाद बैठक करेंेगे। इस अवसर पर राकांपा के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटील व अन्य वरिष्ठ नेता मार्गदर्शन करेंगे। संभाग के पांचों जिले के मंत्रिगण, विधायक, भूतपूर्व विधायक, प्रदेश के पदाधिकारी, जिला निरीक्षक, सभी जिलाध्यक्ष, राकांपा फ्रंट के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से शरद पवार संवाद कर संगठन को मजबूत करने मार्गदर्शन करेंगे। संवाद बैठक की पूर्व तैयारी निमित्त राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रवक्ता व विभागीय समन्वयक संजय खोड़के, पांचों जिले के दौरे की शुरुआत कर चुके हैं। पवार व पाटील की प्रमुख उपस्थिति में अमरावती में होेने वाली संवाद बैठक को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।
 

Created On :   2 April 2022 6:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story