- Home
- /
- राकांपा अध्यक्ष शरद पवार 10 को...
राकांपा अध्यक्ष शरद पवार 10 को अमरावती में

डिजिटल डेस्क, अमरावती । राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार 10 अप्रैल को अमरावती दौरे पर हंै। वह इस दिन स्थानीय संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में दोपहर 3 बजे पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ संवाद बैठक करेंेगे। इस अवसर पर राकांपा के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटील व अन्य वरिष्ठ नेता मार्गदर्शन करेंगे। संभाग के पांचों जिले के मंत्रिगण, विधायक, भूतपूर्व विधायक, प्रदेश के पदाधिकारी, जिला निरीक्षक, सभी जिलाध्यक्ष, राकांपा फ्रंट के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से शरद पवार संवाद कर संगठन को मजबूत करने मार्गदर्शन करेंगे। संवाद बैठक की पूर्व तैयारी निमित्त राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रवक्ता व विभागीय समन्वयक संजय खोड़के, पांचों जिले के दौरे की शुरुआत कर चुके हैं। पवार व पाटील की प्रमुख उपस्थिति में अमरावती में होेने वाली संवाद बैठक को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।
Created On :   2 April 2022 6:43 PM IST