- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- NCP youth protest against modi govt with gas stove in nagpur
दैनिक भास्कर हिंदी: NCP यूथ ने चूल्हा जलाकर किया मोदी सरकार का विरोध

डिजिटल डेस्क, नागपुर। त्योहार के समय ईंधन समस्या को लेकर राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस (NCP) ने सरकार के विरोध में चूल्हा जलाकर प्रदर्शन किया। सिविल लाइन स्थित अन्न आपूर्ति कार्यालय के सामने प्रदर्शन का नेतृत्व रायुकां के शहर अध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी ने किया। NCP के शहर अध्यक्ष अनिल अहिरकर ने इस समय मार्गदर्शन किया। तिवारी के कहा कि राज्य सरकार आम लोगों की समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है।
गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से नागरिक हलाकान है। ऐसे में केरोसीन भी नहीं मिल रहा है। राशन दुकानदारों के केरोसीन की कालाबाजारी होने लगी है। बड़े पैमाने पर सरकारी राशन चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। बार बार शिकायत करने के बाद भी राशन चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण नहीं लग पा रहा है। लिहाजा सरकार को चेेतावनी दी गई है कि दो दिन में केरोसीन उपलब्ध कराएं अन्यथा सरकार के विरोध में सड़क पर तीव्र प्रदर्शन होगा।
इस संबंध में अन्न आपूर्ति विभाग के अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा गया है। चूल्हा जलाओ प्रदर्शन में राहुल पांडे, समीर शेख, रवि पराते, अनिल बोकडे, राकेश बोरीकर, विकास, तौसिफ शेख व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि सूखे, बिजली कटौती, पेट्रोल-डीजल दर वृद्धि और महंगाई के खिलाफ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी 15 से 20 अक्टूबर के बीच प्रदेश भर में मोर्चा निकाल रही है। पाटील ने कहा कि इस मोर्चे के बाद यदि सरकार नहीं जागी तो मंत्रियों की गाड़ियों को रोककर उनका घेराव किया जाएगा । उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल के भाव लगातार बढ़ रहे हैं।
राज्य में बिजली की आपूर्ति नियमित रूप से नहीं हो रही है। सूखा, महंगाई और बेरोजगारी से राज्य में गंभीर स्थिति पैदा हो गई है। लेकिन सरकार इन मुद्दों पर अब भी गंभीर नजर नहीं आ रही है। इसलिए पार्टी ने सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने का फैसला किया है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: ‘शिवसेना विधायक पर हमला पार्टी की अंदरुनी राजनीति का परिणाम’ : नवाब मलिक
दैनिक भास्कर हिंदी: NCP की बैठक से पहले उद्धव से जीतेंद्र अव्हाण की मुलाकात, सियासी गलियारों में चर्चा
दैनिक भास्कर हिंदी: विदर्भवादी नेता जांबुवंतराव धोटे की बेटी ने थामा NCP का हाथ
दैनिक भास्कर हिंदी: जल्द खत्म होगा बिजली संकट, NCP का आरोप- महाराष्ट्र के हिस्से का कोयला दूसरे राज्यों को बांट रही सरकार
दैनिक भास्कर हिंदी: NCP को भाजपा की चुनौती, पूर्व ऊर्जा मंत्रियों के साथ बहस को तैयार