एनडीसीसी बैंक घोटाला : जांच अधिकारी की हुई गवाही

NDCC Bank Scam: Testimony of Investigating Officer
एनडीसीसी बैंक घोटाला : जांच अधिकारी की हुई गवाही
एनडीसीसी बैंक घोटाला : जांच अधिकारी की हुई गवाही

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  एनडीसीसी बैंक घोटाले में विशेष निचली अदालत के समक्ष तत्कालीन जांच अधिकारी सीबीआई के डीवाईएसपी किशोर बेले  की गवाही हुई। जिसमें उन्होंने प्रकरण में सभी 11 आरोपियों के खिलाफ की गई जांच और प्रस्तुत चार्जशीट का ब्योरा दिया। सरकारी वकील एल.एस. गजभिए ने उनसे पूछताछ की, जो शुक्रवार को भी जारी रहेगी। उल्लेखनीय है कि, इसके पूर्व न्यायालय में तत्कालीन सीए, पूर्व नाबार्ड के जांच अधिकारी विनोद देशमुख की भी गवाही हुई थी। 
 

Created On :   6 Aug 2021 4:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story