नई पीढ़ी को संस्कार देने की जरूरत : कांचन गडकरी

Need to give values to the new generation: Kanchan Gadkari
नई पीढ़ी को संस्कार देने की जरूरत : कांचन गडकरी
नागपुर नई पीढ़ी को संस्कार देने की जरूरत : कांचन गडकरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर।   घर के सदस्यों में आपसी बातचीत में कमी आ रही है। युवा पीढ़ी मोबाइल में उलझी रहती है। विवाह की उम्र 34-35 वर्ष हो गई। युवतियों की सोच में बदलाव आ गया है। समाज में टेक्नोलाॅजी का दुरुपयोग हो रहा है। युवा पीढ़ी नई-नई तकनीक काे अपनाना पसंद कर रही है। इस स्थिति में बदलाव की जरूरत है। वुमन भास्कर क्लब के जरिए हम नई दिशा-नई ऊर्जा के साथ युवा पीढ़ी को संस्कारित करने का प्रयास करें। नई पीढ़ी में शास्त्रोक्त पद्धति से संस्कारों का प्रसार होना चाहिए। यह प्रतिपादन कांचन गडकरी ने किया। शुक्रवार को वुमन भास्कर क्लब सदस्यता अभियान के शुभारंभ अवसर पर वे बोल रही थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्रीमती गडकरी ने कहा कि स्कूल और घर में मिलने वाले संस्कार ही जीवन को प्रभावित करते हैं। दैनिक भास्कर कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में भक्ति वृंद की संस्थापिका सविता अजय संचेती, महावीर इंटरनेशनल की डायरेक्टर, रायसोनी समूह की शोभा रायसोनी, वुमन भास्कर क्लब की चेयरपर्सन नेहा अग्रवाल, वुमन भास्कर क्लब की अध्यक्ष मीना जैन, पूनम तिवारी, किरण मुंदड़ा, वर्षा शर्मा, प्रतीक्षा चौरसिया, मंजू गोयल, नम्रता लिलाडिया, कंचन जग्यासी, अनामिका मोदी, नूतन झा, कहकशां खान आदि प्रमुखता से उपस्थित थीं।

‘नारी शक्ति कोमल है, कमजोर नहीं’ : दैनिक भास्कर की 20वी वर्षगांठ के मौके पर वुमन भास्कर क्लब सदस्यता अभियान के शुभारंभ अवसर पर कांचन गडकरी, सविता संचेती, शोभा रायसोनी व उपस्थितों ने वुमन भास्कर क्लब की सदस्यता ग्रहण की। सविता संचेती ने ‘नारी शक्ति कोमल है, कमजोर नहीं’  गाकर उपस्थितों का उत्साहवर्धन किया। नेहा अग्रवाल ने बताया क्लब की सदस्य संख्या 7 हजार के पार पहुंच गई है और आगामी दिनों में वुमन भास्कर क्लब के माध्यम से विविध सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

1 साल की रहेगी सदस्यता : दैनिक भास्कर की 20वीं वर्षगांठ के मौके पर महिला सशक्तिकरण के लिए वुमन भास्कर क्लब द्वारा शुरू वुमन भास्कर महोत्सव की जानकारी इस अवसर पर दी गई। महामारी कोरोना त्रासदी के बाद नए सिरे से लांच वुमन भास्कर क्लब की सदस्यता अब 1 साल की कर दी गई है। वुमन भास्कर महाेत्सव में अब तक ‘लव यू जिंदगी’, ‘हम आपके हैं कॉर्न’ ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ के सफल आयोजन के बाद 7 जनवरी को जीरो माइल चौक स्थित फ्रीडम पार्क में शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक मेगा फैशन शो ‘परी हूं मैं’ का आयाेजन किया गया है। इस फैशन शो का प्रमुख आकर्षण ब्राइडल मेक-अप कांटेस्ट हैं, जिसमें शहर की ख्यातनाम मेक-अप आर्टिस्ट अपनी कला का प्रदर्शन करेंगी। वुमन भास्कर क्लब की सदस्य बनने, कार्यक्रम में प्रवेश पाने व भाग लेने के इच्छुक फैशन प्रेमी अधिक जानकारी और रजिस्ट्रेशन के लिए  संपर्क करें- दैनिक भास्कर , बिशम्भर भवन, 17-ए, ग्रेट नाग रोड, नागपुर, फोन-0712- 6642000, मो. 9527004456.
 

Created On :   7 Jan 2023 3:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story