ट्रैफिक बूथ पर विस्तृत नीति बनाने की जरूरत

Need to make detailed policy on traffic booths
ट्रैफिक बूथ पर विस्तृत नीति बनाने की जरूरत
ट्रैफिक बूथ पर विस्तृत नीति बनाने की जरूरत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में ट्रैफिक की समस्या पर केंद्रित सू-मोटाे जनहित याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ में सुनवाई हुई। दरअसल, हाईकोर्ट ने पूर्व में हुई सुनवाई में मनपा से चौराहों के बीचों-बीच ट्रैफिक बूथ लगाने पर जवाब मांगा था।  हाईकोर्ट में मनपा ने शपथ-पत्र प्रस्तुत किया। मनपा ने हाईकोर्ट को बताया कि शहर में सभी जगह सड़क के बीचों-बीच ट्रैफिक बूथ लगाना संभव नहीं है। 

8 सप्ताह बाद सुनवाई 
शहर में लगे सीसीटीवी पर भी मनपा ने जवाब दिया है। मनपा के अनुसार, शहर में कुल 3669 सीसीटीवी लगाए गए हैं। इसमें से 274 कैमरे मेट्रो, पीडब्ल्यूडी व अन्य संस्थाओं द्वारा किए जा रहे निर्माणकार्यों के कारण बंद पड़े हैं। हाईकोर्ट ने मामले मंे 8 सप्ताह बाद सुनवाई रखी है। 

इसलिए...हाईकोर्ट ने मनपा व राज्य सरकार को मिल कर इस दिशा में विस्तृत नीति बनाने के आदेश दिए हैं। 

 

 

Created On :   7 Jan 2021 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story