- Home
- /
- डस्ट को कंट्रोल करेगा नीरी का...
डस्ट को कंट्रोल करेगा नीरी का "स्मार्ट ट्री'

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में सड़क निर्माण, महा मेट्रो परियोजना और कई अन्य बुनियादी ढांचा विकास कार्य चल रहे हैं। इन निर्माण कार्यों से रोजाना भारी मात्रा में धूल उड़ रही है, जिससे वायु प्रदूषण का दिन-ब-दिन बढ़ता है। इसे ध्यान में रखते हुए नीरी ‘स्मार्ट ट्री" प्रोजेक्ट डिजाइन किया है, जो शहर की सड़कों पर धूल के कणों को कम करने में मदद कर सकता है। जिसे ट्रैफिक जंक्शनों पर स्थापित किया जाएगा।
एक करोड़ की राशि रिलीज
जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एमपीसीबी) ने अगले साल तक नागपुर की वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) के तहत एक कार्य योजना तैयार की है। ‘स्मार्ट ट्री’ को नीरी ने डिजाइन किया है। एमपीसीबी ने ‘स्मार्ट ट्री’ को फाइनेंस किया है। जिसके लिए 1 करोड़ की राशि रिलीज की गई है। ‘स्मार्ट ट्री’ दिखने में सामान्य पेड़ की तरह है, लेकिन इसमें उपयोग की गई तकनीक इसे अलग बनाती है।
Created On :   4 Dec 2021 3:55 PM IST