- Home
- /
- NEET की PG और MDS एग्जाम की तारीख...
NEET की PG और MDS एग्जाम की तारीख का ऐलान, IIM नागपुर में भी इस वर्ष एडमिशन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट ( NEET) PG और MDS परीक्षाओं की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीई) ने एमसीक्यू आधारित परीक्षाओं के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। MDS परीक्षा 14 दिसंबर, 2018 को होगा और PG-2019 की परीक्षा 6 जनवरी-2019 से होगी। NEET-PG-2019 और NEET-MDS-2019 का आयोजन एक ही दिन और एक ही सत्र में होगा। परीक्षा कम्प्यूटर आधारित होगी। आवेदन की प्रक्रिया अक्टूबर में शुरू हो सकती है और कैंडिडेट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
NEET PG/MDS एग्जाम
NEET PG-2019-6 जनवरी-2019
NEET-MDS-2019-14 दिसंबर-2018
फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (FMGE)-स्क्रीनिंग टेस्ट-14 दिसंबर-2018
डीएनबी पोस्ट डिप्लोमा सीईटी (डीएनबी-पीडीसेट)-14 दिसंबर-2018
NEET यूजी-2019 अहम् तारीख
NEET-2019 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 1 नवंबर-2018 से शुरू होगी और परीक्षा 5 मई को होगी।
पंजीकरण : 1 से 30 नवंबर-2018 तक
परीक्षा : 5 मई-2019
एडमिट कार्ड डाउनलोड : 15 अप्रैल-2019
रिजल्ट : 5 जून-2019
IIM नागपुर में भी इस वर्ष होगा प्रवेश
IIM कोलकाता इस साल 25 नवंबर को कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) आयोजित करने जा रहा है। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 19 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन हुए। कैट 2018 का एंट्रेंस एग्जाम देशभर के 147 शहरों में 25 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। इसमें परसेंटाइल परफॉर्मेंस के आधार पर स्टूडेंट्स IIM अहमदाबाद, अमृतसर, बंगलुरु, बोध गया, कोलकाता, इंदौर, जम्मू, काशीपुर, कोझिकोड, लखनऊ, नागपुर, रायपुर, रांची, रोहतक, संबलपुर, शिलांग, शिरमौर, तिरुचिरापल्ली, उदयपुर, विशाखापत्तनम में प्रवेश ले सकते हैं।
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- 24 अक्टूबर से 25 नवंबर 2018 तक
एग्जाम की तारीख- 25 नवंबर
रिजल्ट की तारीख- जनवरी 2019
रिजल्ट की वैधता- 31 दिसंबर
महिला कैंडिडेट्स के लिए सुविधाएं
हाल में जारी निर्देशों के अनुसार, महिला कैंडिडेट्स अपने शहर में रहते हुए भी इस परीक्षा में शामिल हो सकती हैं। बाकी कैंडिडेट्स के लिए एग्जाम सेंटर के रूप में वे 4 ऑप्शन चुन सकते हैं। इनमें से किसी एक को देने का आखिरी फैसला लेने का हक IIM कोलकाता को ही होगा।
Created On :   21 Sept 2018 12:03 PM IST