कैसे होगी जागरुकता ? जरा सी बात और नहीं मनाया 'वर्ल्ड कैंसर डे'

Negligence for the cancer awareness campaign during world cancer day 2018
कैसे होगी जागरुकता ? जरा सी बात और नहीं मनाया 'वर्ल्ड कैंसर डे'
कैसे होगी जागरुकता ? जरा सी बात और नहीं मनाया 'वर्ल्ड कैंसर डे'

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। एक तरफ जहां वर्ल्ड में कैंसर जैसी घातक बीमारी के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाए जा रहें, वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिला अस्पताल से विश्व कैंसर डे पर एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां जरा सी बात के कारण वर्ल्ड कैंसर डे नहीं मनाया गया। वो जरा सी बात यह थी कि चार जनवरी को वर्ल्ड कैंसर डे मनाया जाना था, मगर यह छुट्टी का दिन रविवार पड़ गया। इस कारण जागरुक डॉक्टरों ने कैंसर जागरुकता के लिए एक छुट्टी का दिन भी गंवाना मुनासिब नहीं समझा।

बता दें कि यह मामला जिला अस्पताल की NCD क्लीनिक का है, जहां विश्व कैंसर डे सिर्फ इस वजह से नहीं मनाया गया, क्योंकि कैंसर डे रविवार को था। संचालनालय से जारी आदेश के तहत 3 से 8 जनवरी तक NCD में आने वाले मरीजों की जांच और जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। इस आदेश के तहत 3 जनवरी को जांच अभियान तो चलाया गया, किंतु 4 जनवरी को छुट्टी होने की वजह से कैंसर डे पर कोई आयोजन नहीं किए गए।

 

 

स्वास्थ्य विभाग के जवाबदार अधिकारियों ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया कि जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है या नहीं। वहीं दूसरी ओर शहर के अन्य सरकारी विभाग, स्कूल, कॉलेजों और निजी संगठनों ने कैंसर दिवस पर विभिन्न आयोजन किए।


जागरुकता रैली भी नहीं निकाली
कैंसर डे पर जिला अस्पताल से नर्सिंग छात्राओं की एक जागरुकता रैली निकाली जानी थी, जो नहीं निकाली गई। यही नहीं लोगों में जागरुकता लाने बैनर, पोस्टर और पंपलेट छपवाने थे। NCD प्रबंधन द्वारा ऐसा कुछ नहीं किया गया।

मरीजों की भेजनी है जानकारी
स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा जारी आदेश में विश्व कैंसर डे पर विशेष आयोजन किए जाने थे। इसके अलावा ३ से ८ जनवरी के बीच NCD में आने वाले मरीजों की जांच कर ओपीडी और कैंसर पीडि़त मरीजों की जानकारी भेजनी है।

NCD क्लीनिक के प्रभारी डॉ. अनुपम जैन ने मामले में कहा कि 3 से 8 जनवरी के बीच NCD में कैंसर की जांच की जानी है। जागरुकता कार्यक्रम के तहत बैनर पोस्टर उपलब्ध कराए जाएंगे। रविवार होने की वजह से विश्व कैंसर डे पर कोई विशेष आयोजन नहीं किए गए।

जिला नोडल अधिकारी एवं कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ.दीपेन्द्र सलामे ने कहा कि विश्व कैंसर डे पर आयोजन NCD क्लीनिक के जरिए होना है। हम जांच व लोगों को जागरुक करने के लिए हमेशा तैयार हैं, लेकिन रविवार को क्लीनिक बंद था।

Created On :   4 Feb 2018 11:53 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story