टीकाकरण कार्य में लापरवाही क्षम्य नहीं - कलेक्टर ,कलेक्टर ने हरपालपुर में ली बीएलओ की बैठक, लापरवाही करने वालो को नोटिस

टीकाकरण कार्य में लापरवाही क्षम्य नहीं - कलेक्टर ,कलेक्टर ने हरपालपुर में ली बीएलओ की बैठक, लापरवाही करने वालो को नोटिस
छतरपुर टीकाकरण कार्य में लापरवाही क्षम्य नहीं - कलेक्टर ,कलेक्टर ने हरपालपुर में ली बीएलओ की बैठक, लापरवाही करने वालो को नोटिस

डिजिटल डेस्क, छतरपुर। कलेक्टर छतरपुर शीलेन्द्र सिंह ने आमजन की जीवन सुरक्षा से जुड़े कोरोना वैक्सीन में तेजी लाने एवं सेकण्ड डोज को शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए रविवार को नगरपालिका हरपालपुर में भी समस्त बीएलओ की बैठक ली। उन्होंने कहा कि दिया हुआ टारगेट उक्त दिवस ही पूर्ण करें एवं अब कोई भी न छूटे की थीम पर टीकाकरण कार्य हो, जिसका सेकण्ड डोज लगवाने का समय हो गया है, उसको समय से टीका लग जाए। कोरोना टीकाकरण कार्य में किसी भी संबंधित की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। घर-घर जाकर टीकाकरण प्रमुखता से जारी रहे। कलेक्टर श्री सिंह ने टीकाकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर बीएलओ द्वय अशोक खरे एवं संतोष राय को कारण बताओ नोटिस देने एवं हरपालपुर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कल्पना छिपा एवं गिरजा दीक्षित को पद से हटाये जाने का नोटिस देने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त अमले को निर्देशित किया है कि टीकाकरण कार्य से संबंधित समस्त अमला कोविड टीकाकरण में तेजी लाए। इस दौरान एसडीएम विनय द्विवेदी, तहसीलदार, बीएमओ, सीएमओ, सीडीपीओ, जनप्रतिनिधि एवं पत्रकार बंधु सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Created On :   22 Nov 2021 1:23 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story