मध्य प्रदेश न्यूज: भोपाल राजधानी में सड़कें गड्ढों में हो रही तब्दील, राहगीर बड़े हादसे का हो सकते हैं शिकार

  • पीएम मोदी ने की स्मार्ट सीटी मिशन की शुरूआत
  • स्मार्ट सीटी के तहत एमपी के आते है सात शहर
  • वाहन चालकों पर मंडरा रहा है खतरा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। देशभर में 10 साल पहले स्मार्ट सीटी मिशन की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थीं। इसके तीसरे चरण में मध्य प्रदेश के सात शहरों को शामिल किया गया। इसमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, सतना और सागर है। हैरान करने वाली बात यह है 10 साल बीत जाने के बाद भी राजधानी भोपाल की सड़कों में सुधार तक नहीं हुआ है। मुख्य सड़के "गड्ढों में तब्दील होती जा रही है। इससे दोपहिया और चार पहिया वाहन चालकों पर खतरा मंडरा रहा है। जल्द बाजी में गाड़ी इन गड्ढों में कुद रही है, जो कभी बड़े हादसे का शिकार हो सकती है। आपको बता दें स्मार्ट सीटी के तहत स्मार्ट रोड़ बनाना चाहिए, लेकिन इसके आसार फिलहाल दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहे। वहीं, दूसरी ओर बारिश भी अपने कदम जमाए हुए। थोड़ी देर के लिए भी पानी बरस जाता है तो इन गड्ढों में पानी जमा हो जाता है। इससे भी रहगीरों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है।

पूरे देश में 25 जून, 2015 को इस मिशन की शुरूआत की थी। इसका मुख्य उद्देश्य शहरों के समुचित विकास, आर्थिक सुधार और नागरिक जीवन शैली को बेहतर बनाना है। प्रदेश के प्रत्येक शहर के लिए एक करोड़ रुपए ग्रांट का प्रवधान है। इसमें 500 करोड़ रुपए केंद्र सरकार और 500 करोड़ रुपए राज्य सरकार की मैचिंग ग्रांट शामिल है।

Created On :   19 Sept 2025 1:05 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story