एसटी कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही, 4 दिन के पैसे लेकर इशू कर दिया 34 दिन का पास

Negligence of st employees issuing 34 day pass on 4 days money
एसटी कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही, 4 दिन के पैसे लेकर इशू कर दिया 34 दिन का पास
एसटी कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही, 4 दिन के पैसे लेकर इशू कर दिया 34 दिन का पास

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  एसटी कर्मचारियों की फिर लापरवाही सामने आई है। गुरुवार को जब सोशल मीडिया पर दो पास की फोटो वायरल हुई, तो इसका खुलासा हुआ। इस फोटो में 1205 रुपए में 20 जनवरी से 23 फरवरी तक का पास इशू दिख रहा है, लेकिन एसटी बस अंतर्गत कोई भी पास 34 दिन के लिए इशू नहीं होता है। उपरोक्त पास 1205 रुपए में केवल 4 दिनों के लिए शिवशाही बस उपलब्ध हो सकता है। जांच-पड़ताल की गई तो उपरोक्त पास 4 दिन का ही पाया गया। किसी कर्मचारी की लापरवाही से स्टैंप गलत लगाने की बात सामने आई। गणेशपेठ बस डिपो की ओर से संबंधित कर्मचारी पर कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।  

गत 3 वर्ष से एसटी महामंडल ने लाल बसों के साथ एसी स्लीपर व सीटर शिवशाही बसें शुरू की हैं। इन बसों में हाईटेक सुविधा दी गई है। ऐसे में इनका किराया लाल बसों की तुलना जरा ज्यादा है। नागपुर गणेशपेठ बस स्टैंड की बात करें तो इससे रोजाना 34 शिवशाही बसें चलती हैं, जो पुणे, नाशिक, औरंगाबाद, सोलापुर आदि का सफर करती है। किराया ज्यादा रहने से यात्रियों की सुविधा के लिए 4 दिवसीय पास सेवा शुरू की गई है। इस पास को 1205 रुपए में कोई भी यात्री खरीद सकता है। इस पास के सहारे 4 दिन में कहीं भी शिवशाही बस से जा सकते हैं। इसी तरह गणेशपेठ बस स्टैंड से 20 फरवरी को इशू किए गए ऐसे 2 पास सामने आ रहे हैं। घाटे में चल रही एसटी महामंडल के लिए ऐसी लापरवाही भारी पड़ सकती है।   

कार्रवाई होगी
पास केन्द्र से जब किसी ग्राहक को  दिया जाता है, तो उस पास की राशि व अवधि का ठप्पा लगाया जाता है। इस मामले में फरवरी का स्टैम्प मारने की जगह कर्मचारी ने जनवरी माह का स्टैम्प मार दिया है। संबंधित कर्मचारी पर कार्रवाई की जाएगी। 
-एस. कुडे, डिपो मैनेजर, गणेशपेठ बस स्टैंड, नागपुर

जांच में और फर्जीवाड़े का पता लगेगा 
डिपो मैनेजर के अनुसार, इस तरह का दूसरा कोई पास इशू नहीं किया है, लेकिन इस तरह के फर्जी पास यदि बनाए जा रहे हैं, तो यह जांच के बाद ही खुलासा हो सकेगा। 
 

Created On :   22 Feb 2019 12:59 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story