पड़ोसी ने सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में सलमान खान को बताया ‘औरंगजेब’

Neighbor calls Salman Khan Aurangzeb in video released on social media
पड़ोसी ने सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में सलमान खान को बताया ‘औरंगजेब’
आपत्तिजनक वीडियो हटवाने हाईकोर्ट की शरण पड़ोसी ने सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में सलमान खान को बताया ‘औरंगजेब’

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म अभिनेता सलमान खान ने शुक्रवार को अपने वकील के माध्यम से बांबे हाईकोर्ट में दावा किया है कि पनवेल स्थित उनके फर्म हाउस के पडोसी द्वारा उनके बारे  में  सोशल मीडिया पर अपलोड वीडियो न सिर्फ मानहानिपूर्ण है बल्कि सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने वाला है। हाईकोर्ट में अभिनेता खान द्वारा निचली अदालत के आदेश के खिलाफ की गई अपील पर सुनवाई चल रही है।  इससे पहले खान ने मामले को लेकर अपने पडोसी केतन कक्कड़ के खिलाफ सिटी सिविल कोर्ट में मानहानि का दावा दायर किया था लेकिन वहां से उन्हें कोई राहत नहीं मिली थी। इसलिए अब सलमान ने हाईकोर्ट में अपील की है। क्योंकि कक्कड़ ने खान को लेकर कई आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किए थे। जिसे हटाने का निर्देश देने की मांग को लेकर सलमान ने अपील की है।

 शुक्रवार को न्यायमूर्ति सीवी भडंग के सामने यह अपील सुनवाई के लिए आयी। इस दौरान खान की ओर से पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता रवि कदम ने कहा कि प्रकरण को लेकर निचली अदालत की ओर से दिया गया आदेश खामीपूर्ण है। मेरे मुवक्किल के पडोसी द्वारा सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया वीडियो निंदनीय है। यह न सिर्फ मानहानिपूर्ण है बल्कि सांप्रदायिक रुप से लोगों को उत्तेजित करने वाला है। वीडियो में मेरे मुवक्किल की तुलना बाबर व औरंगजेब से की गई है। इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है और अपनी टिप्पणियां लिखी हैं। कक्कड ने मेरे मुवक्किल पर ड्रग्स तस्करी का भी आरोप लगाया है। इन दलीलों को सुनने के बाद न्यायमूर्ति अब इस मामले की सुनवाई 22 अगस्त को रखी है। कक्कड की ओर से अधिवक्ता आभा सिंह पैरवी कर रही हैं। 

Created On :   12 Aug 2022 7:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story