दुष्कर्म में असफल पड़ोसी ने की थी मासूम की हत्या : आरोपी गिरफ्तार

neighbor killed a 11 year old girl for the rape in panna MP
दुष्कर्म में असफल पड़ोसी ने की थी मासूम की हत्या : आरोपी गिरफ्तार
दुष्कर्म में असफल पड़ोसी ने की थी मासूम की हत्या : आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क पन्ना । पन्ना जिले के धरमपुर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम मकरी में होली पर्व के ठीक एक दिन पूर्व हुये 11 वर्षीय मासूम छात्रा के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में थाना पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है । पुलिस की पतासाजी में ज्ञात हुआ कि दुष्कर्म में असफल पड़ोसी ने ही  मासूम की हत्या की थी । साक्ष्य मिलते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।आरोपी के गिरफ्तार हाने से भय के साये में रह रहे क्षेत्रीय लोगों ने राहत की सांस ली है। ज्ञातव्य है कि मकरी गांव के निकट बजरंगपुरवा निवासी रामनाथ प्रजापति की 11 वर्षीय मासूम पुत्री राधा की एक अरहर के खेत में 28 फरवरी को क्षत-विक्षत लाश मिली थी जिसके मुह व सिर में खुरपा से कई वार कर निर्मम हत्या की गयी थी।
ग्रामीण थे भयभीत
एक मासूम गरीब लड़की की कु्ररूता पूर्ण की गयी हत्या से गांव सहित पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी तथा लोग इस अंधे कत्ल के शीघ्र खुलासे को लेकर आक्रोशित दिखाई दे रहे थे। गांव की महिलाओं व बच्चों ने भयवश अपने खेत जाना भी बंद कर दिया था। इस दिल दहला देने वाली घटना की गंभीरता के मद्दे नजर पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल एवं कुमार सौरभ से प्राप्त सख्त दिशा निर्देशों के बाद अजयगढ़ एसडीओपी आलोक शर्मा द्वारा अंधे हत्या कांड के खुलासे के लिये धरमपुर थाना प्रभारी संदीप भारतीय के नेतृत्व में 6 सदस्यीय पुलिस टीम का गठन किया गया । धरमपुर थाना पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 27ध्18 धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। होली पर्व के अवसर पर जांच टीम ने मकरी गांव में अस्थायी डेरा जमा कर मामले की सघन जांच पड़ताल शुरू की और अंतत: पुलिस के हाथ हत्यारे की गिरेबान तक पहुंच ही गये। जांच टीम के अनुसार पूछ-तांछ के दौरान गांव के एक युवक ने मृत छात्रा के पड़ोसी 28 वर्षीय जीतेन्द्र उर्फ जिन्दू लोधी को घटना दिनांक 27 फरवरी का सायं 4 बजे रक्त रंजित कपड़े धुलते देखा था। इसी आधार पर 5 फरवरी को पुलिस टीम ने उसके घर पहुंच कर दविश दी तथा उसके भागने से पहले ही दबोच लिया।
आरोपी ने जुर्म कबूला -दुष्कर्म का था इरादा
 पूछ-ताछ के दौरान मासूम लड़की की हत्या का जुर्म काबूल करते हुये बताया कि 27 फरवरी की सायं 4 बजे मनोता हार के खेत में घास काट रही लड़की राधा को देख कर वह बहक गया था तथा उसके साथ बुरी नियत से छेड़-खानी करने लगा। राधा के विरोध करने पर गुस्से में आकर उसने खुरपा से मुह व सिर में कई प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। धरमपुर थाना पुलिस द्वारा आरोपी जीतेन्द्र उर्फ जिन्दू निवासी बजरंगपुरवा को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।

 

Created On :   6 March 2018 7:21 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story