- Home
- /
- न बैलगाड़ी मिली न बैलजोड़ी, किसान को...
न बैलगाड़ी मिली न बैलजोड़ी, किसान को प्रलोभन देकर ठगा

डिजिटल डेस्क, अमरावती | वरुड थाना क्षेत्र के राजुरा बाजार निवासी विठ्ठलराव आमझिरे (67) नामक किसान अपने घर के पास बैठे थे। तब दो अनजान व्यक्ति दोपहिया पर सवार होकर उनके पास पहुंचे। उन दोनों ने विठ्ठलराव, उसकी पत्नी और बेटी की हथैली पर पहले सैनिटाइजर का छिड़काव किया। पश्चात विठ्ठलराव से कहा कि बैलजोड़ी के लिए किया गया आवेदन आपका मंजूर हो गया है। मंजूर हुई रकम 1 लाख 50 हजार रुपए है। इसमें बैलजोड़ी व बैलगाड़ी दोनों आ जाएगी। लेकिन पहले 49 हजार 500 रुपए भरने की बात कहकर एक कागज पर विठ्ठलराव के हस्ताक्षर लिए। दोनांे अनजान व्यक्तियों की बातों में आकर विठ्ठलराव ने घर में से 49 हजार 500 रुपए थमा दिए। पैसे लेने के बाद दोनो अनजान व्यक्तियों ने वरुड पंचायत समिति में आकर अपना धनादेश ले जाने कहा और वहांं से चले गए। यह दोनों व्यक्ति वरुड पंस कार्यालय में जाने पर दिखाई नहीं दिए। अपने साथ धोखाधड़ी होने का पता चलने पर मामले की शिकायत विठ्ठलराव आमझिरे ने वरुड थाने में दर्ज की। पुलिस ने धारा 419, 420 के तहत मामला दर्ज किया है।
Created On :   27 Nov 2021 8:50 PM IST