जिले के 46 पपों पर न पेट्रोल न डीजल, लग रहीं कतारें  

neither petrol nor diesel, queues at 46 papas of the district
जिले के 46 पपों पर न पेट्रोल न डीजल, लग रहीं कतारें  
अमरावती जिले के 46 पपों पर न पेट्रोल न डीजल, लग रहीं कतारें  

डिजिटल डेस्क,अमरावती  पिछले तीन दिनोंं से शहर और जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल व डीजल की कमी महसूस हो रही है। कुछ पंपों पर पेट्रोल पूरी तरह खत्म हो जाने से उस पंप के आसपास के पंपों पर ग्राहकों की लंबी कतारें देखी जा रही है।  अमरावती जिले में कुल 46 पेट्रोल पंप है। जिसमें 24 पंप ग्रामीण क्षेत्र में और अमरावती व बडनेरा शहर में कुल 22 पंप हैं। पेट्रोल पंप संचालकों का आरोप है कि यहां से पेट्रोल व डीजल की मांग करने के बाद लगभग दो से तीन दिन तक टैंकर पंप पर नहीं पहुंचते हैं। अमरावती जिले के पेट्रोल पंप पर गायगांव डिपो से पेट्रोल व डीजल की सप्लाई की जाती है।

स्थानीय जगताप पेट्रोल पंप के संचालक सौरभ जगताप ने बताया कि अमरावती शहर ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र में फिलहाल पेट्रोल व डीजल की किल्लत महसूस हो रही है। गायगांव डिपो में दो दिन पूर्व टैंकर की मांग कर चुके कुछ पंपों पर अभी तक पेट्रोल के टैंकर नहीं पहुंचे हैं। जिसके चलते कुछ पंपों पर पेट्रोल बिक्री बंद करनी पड़ रही है। वहीं जिले में पेट्रोल की किल्लत रहने की खबर वाहनचालकों में फैलते ही गुरुवार 19 मई की सुबह से मालटेकड़ी के समीप पुलिस पेट्रोल पंप वलगांव रोड पर स्थित असाेरिया पेट्रोल पंप, इर्विन चौक स्थित अग्रवाल पेट्रोल पंप, बडनेरा रोड पर स्थित कस्तुरी पेट्रोल पंप, अस्पा बंड एण्ड सन्स पेट्रोल पंप तथा बडनेरा जूनी बस्ती सावता मैदान के सामने स्थित सिंघई पेट्रोल पंप पर वाहनचालकों की लंबी कतार देखी गई। 
 

Created On :   20 May 2022 1:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story