जिला अस्पताल से नवजात चोरी, सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल

Neonatal theft from the district hospital, security in the questions
जिला अस्पताल से नवजात चोरी, सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल
जिला अस्पताल से नवजात चोरी, सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल के गायनिक वॉर्ड से नवजात के चोरी होने का मामला सामने आया है। प्रसूता ने बताया कि रविवार को उसने बेटे को जन्म दिया था। जब वो सोकर उठी तो बिस्तर पर से उसका बच्चा गायब था। काफी तलाशने के बाद जब बच्चा नहीं मिला तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।

यहां गहरी नींद में सो रही प्रसूता की आंखें खुली तो बिस्तर से उसका बेटा गायब था। कुछ देर तो वह हक्का बक्का रह गई। आसपास तलाशने पर भी जब बच्चा नहीं मिला, तो उसने शोर मचाया। तब शिशु के चोरी होने की खबर अस्पताल प्रबंधन तक पहुंची। मामला पुलिस तक पहुंचा लेकिन बच्चे का पता नहीं लग सका है। प्रसूता ने बताया कि जब वो अस्पताल आई थी तो वॉर्ड में घूम रही एक अज्ञात महिला ने उसकी और परिवार की काफी मदद की थी। इस वजह से बिना जान पहचान के उस पर उन्होंने विश्वास कर लिया। बच्चा चोरी होने के बाद से संदिग्ध महिला भी गायब है। कोतवाली पुलिस ने मामले को जांच में लेकर संदिग्ध महिला की तलाश शुरू की है।

सीएमएचओ डॉ जेएस गोगिया का कहना है कि मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सौंपा गया है। अज्ञात महिला पर संदेह जताया जा रहा है।प्रसूता का पति भी घटना के बाद से गायब बताया जा रहा है। वहीं अस्पताल में मौजूद एक मरीज के परिजन अशोक का कहना है कि उसने महिला को बच्चे को कपड़े में लपेटकर ले जाते देखा हैष महिला बच्चे को लेकर बाइक सवार युवक के साथ अस्पताल से चली गई


शक के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था  
अस्पताल में भर्ती प्रसूता और उनके नवजातों की सुरक्षा के लिए प्रबंधन ने वॉर्ड में गार्ड नियुक्त किया है। सुरक्षाकर्मियों के होने के बाद भी बच्चा चोरी जैसी बड़ी घटना व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। वहीं सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि संदिग्ध महिला प्रसूता के साथ ही देखी गई थी। इस वजह से किसी ने उस पर शक नहीं किया। अस्पताल से बच्चा चोरी की बड़ी घटना के बाद भी प्रबंधन ने मंगलवार शाम तक पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी। पीडि़ता शिवकुमारी और उसके परिवारजनों ने कोतवाली थाने में इसकी लिखित सूचना दी।

Created On :   12 July 2017 9:36 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story