- Home
- /
- घरेलू विवाद में भतीजे ने चाचा को...
घरेलू विवाद में भतीजे ने चाचा को लाठी से पीट-पीट कर मार डाला

डिजिटल डेस्क,पथ्रोट (अमरावती)। तहसील के पथ्रोट थाना क्षेत्र में आनेवाले ग्राम परसापुर में घरेलू विवाद के चलते 48 वर्षीय व्यक्ति की उसके भाई व भतीजे ने मिलकर लाठी से हमला कर निर्मम हत्या कर दी। यह घटना बुधवार, 9 मार्च की रात घटी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक का नाम रमेश चुलपारे(48) तथा आरोपी का नाम हरिचंद्र चुलपारे(72) व उसका बेटा विनोद चुलपारे(30) बताया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम परसापुर के पास रामापुर जामला क्षेत्र में चार भाइयों की खेती है।
बड़े भाई हरिचंद्र चुलपारे ने खेत की मेढ़ से पेड़ काटा था और वह कटे पेड़ की लकड़ी घर ले आया था। इस बात को लेकर छोटे भाई रमेश चुलपार का उससे विवाद हुआ। दोनों भाइयों के बीच विवाद होता देख छोटे भाई सुदाम और रामचंद्र चुलपारे ने बीचबचाव कर विवाद निपटा दिया था। लेकिन रात को हरिचंद्र का बेटा विनोद चुलपारे घर लौटा, तब उसे पिता और चाचा के बीच हुए झगड़े का पता चला। इससे गुस्साए विनोद ने अपने पिता को साथ लेकर रमेश के घर पहुंचा। उस समय उनके बीच फिर से विवाद हो जाने से विनोद ने अपने चाचा के सिर पर लाठी से हमला कर दिया। इस हमले में गंभीर रूप से घायल रमेश को तत्काल अचलपुर के उपजिला अस्पताल मेंे ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसकी प्राथमिक जांच कर उसे मृत घोषित किया।
घटना के बाद मृतक की भाभी मीरा सुदाम चुलपारे ने मामले की शिकायत पथ्रोट थाने में दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही थानेदार सचिन जाधव ने अपने टीम के साथ घटनास्थल पहुंचकर घटना का जायजा लिया तथा इस मामले में आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ भादंवि की धारा 302, 34 के तहत मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया है। इस घटना के बाद अारोपी पिता-पुत्र भागने की तैयारी में थे, लेकिन पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में आगे की छानबीन शुरू है।
Created On :   11 March 2022 1:36 PM IST