बढ़ने लगे कोरोना के नए केस, दिल्ली में फिलहाल बंद नहीं किए जाएंगे स्कूल

New cases of corona started increasing, schools will not be closed in Delhi at present
बढ़ने लगे कोरोना के नए केस, दिल्ली में फिलहाल बंद नहीं किए जाएंगे स्कूल
कोविड-19 बढ़ने लगे कोरोना के नए केस, दिल्ली में फिलहाल बंद नहीं किए जाएंगे स्कूल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में लंबे अरसे बाद खोले गए स्कूल फिलहाल बंद नहीं किए जाएंगे। दरअसल दिल्ली में कोरोना के नए केस बढ़ने लगे हैं। बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना के 632 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली और एनसीआर के कई स्कूलों में भी कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। स्थिति का आकलन करने के उपरांत दिल्ली सरकार का कहना है कि स्थिति अभी इतनी गंभीर नहीं है और दिल्ली में फिलहाल ऑफलाइन कक्षाएं चालू रहेंगी। यानी स्कूल बंद नहीं किए जाएंगे।

दिल्ली के स्कूलों के संबंध में बुधवार को दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। हालांकि कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए स्कूलों को कड़े नियम अपनाने होंगे। स्कूलों के लिए नई एसओपी जारी की जा रही है। दिल्ली के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को इस नई एसओपी का सख्ती से पालन करना होगा।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोनावायरस के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि ऐसे कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या काफी कम है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की आवश्यकता पड़ी है। कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर नए निर्णय लेने के लिए ही दिल्ली आपदा प्रबंधन की बैठक बुलाई गई थी।

दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय का कहना है कि स्कूलों के लिए ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं किया गया, जिसके तहत छात्रों को कोविड-19 टेस्ट करवाना अनिवार्य हो। ऐसे में किसी भी स्कूल के सभी छात्रों को कोविड-19 टेस्ट अनिवार्य तौर पर करवाने की आवश्यकता नहीं है। शिक्षा निदेशालय के मुताबिक फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है, छात्रों एवं शिक्षकों की सुरक्षा संबंधी आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं।

अभी तक दिल्ली के दो प्राइवेट स्कूलों में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बीच अच्छी बात यह है कि स्कूल के किसी भी छात्र या शिक्षक की हालत चिंताजनक नहीं है। दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद के भी कई स्कूलों में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। गौरतलब है कि 4 अप्रैल से ही दिल्ली के अधिकांश स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र की ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हुई है। लगभग 2 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद नियमित तौर पर शुरू हुए स्कूलों में इस प्रकार कोरोनावायरस के मामले मिलने से अब स्कूलों के साथ-साथ छात्रों के परिजन भी चिंतित हैं।

उधर सीबीएसई बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं भी 26 अप्रैल से शुरू होने जा रही हैं। हालांकि की कोरोना के कारण कई राज्यों में स्कूल अभी भी कुछ दिन पहले खुले हैं। स्वयं राजधानी दिल्ली में भी 15 दिन पहले ही 10वीं एवं 12वीं समेत अन्य कक्षाएं शुरू की गई हैं। ऐसे में यदि फिर से स्कूल बंद होते हैं तो छात्रों को परीक्षाओं की तैयारी करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली के स्कूल अब छात्रों की इसी समस्या का समाधान ढूंढने में जुट गए हैं।

(आईएएनएस)

Created On :   20 April 2022 11:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story