मनपा स्थायी समिति में नए चेहरे, विशेष समितियों में भी उलटफेर

New faces in Manpa Standing Committee, rearrangements in special committees
मनपा स्थायी समिति में नए चेहरे, विशेष समितियों में भी उलटफेर
मनपा स्थायी समिति में नए चेहरे, विशेष समितियों में भी उलटफेर

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  मनपा स्थायी समिति से पदमुक्त हो रहे 8 सदस्यों की जगह नए सदस्यों का चयन किया गया। साथ ही अन्य 7 सदस्यों के नाम की घोषणा की गई। आगामी वर्ष में मनपा चुनाव पर नजर रखते हुए स्थायी तथा विशेष समितियों में नए चेहरों को स्थान दिया गया है।

बंद लिफाफे में सौंपे सदस्यों के नाम
पदमुक्त हो रहे सदस्यों की जगह भाजपा के 5, कांग्रेस के 2 और बसपा के 1 सदस्य का मनपा की विशेष सभा में चयन किया गया। तीनों दलों के गटनेताओं ने बंद लिफाफे में अपने-अपने दल के सदस्यों के नाम महापौर को सौंपे। निगम सचिव रंजना लाड़े ने सभा में उनके नाम पढ़े। भाजपा की ओर से प्रकाश भोयर, संजय बालपांडे, सुषमा चौधरी, प्रगति पाटील, भारती बुंडे के नाम की सूची दी गई। कांग्रेस ने नेहा निकोसे, मनोज गावंडे व बसपा की ओर से वैशाली नारनवरे को स्थायी समिति सदस्य नामित किया गया। 

अन्य 7 सदस्य इस प्रकार हैं
विशेष सभा के बाद सत्तापक्ष नेता संदीप जाधव ने अपने कक्ष में बुलाई पत्र परिषद में अन्य 7 सदस्यों के नाम की घोषणा की, जिसमें सुमेधा देशपांडे, वर्षा ठाकरे, वनिता दांडेकर, स्वाति आखतकर, रुपाली ठाकुर, वंदना भुरे व जयश्री लारोकर का समावेश है। स्थायी समिति सभापति पद के लिए प्रकाश भोयर के नाम की घोषणा की।

विशेष समिति पर 8 नए, दो पुराने सभापति
 विशेष ऑनलाइन सभा में महापौर दयाशंकर तिवारी ने 10 विषय समिति सदस्यों के नाम की घोषणा की, जिसमें 8 नए और 2 पुराने सभापति के नाम का समावेश रहा। समिति सदस्यों का 1 मार्च से पहले चुनाव कराने के सचिवालय को निर्देश दिए। शिक्षण समिति सभापति प्रा. िदलीप दिवे और कर संकलन व कर निर्धारण समिति सभापति महेंद्र धनविजय को कायम रखा गया है। अन्य समितियों पर स्थापत्य समिति सभापति राजेंद्र सोनकुसरे, जलप्रदाय समिति सभापति संदीप गवई, विधि समिति सभापति एड. मीनाक्षी तेलगोटे, क्रीड़ा समिति सभापति प्रमोद तभाने, महिला व बाल कल्याण समिति सभापति दिव्या धुरडे, अग्निशमन व विद्युत विशेष समिति सभापति दीपक चौधरी, दुर्बल घटक समिति सभापति कांता रारोकर, गलिच्छ बस्ती उन्मूलन समिति सभापति हरीश दिकोंडवार व स्वास्थ्य समिति सभापति संजय महाजन के नाम की घोषणा की गई। नए विशेष समिति सदस्यों का महापौर दयाशंकर तिवारी, उपमहापौर मनीषा धावड़े, स्थायी समिति सभापति िवजय झलके ने अभिनंदन किया।

Created On :   23 Feb 2021 6:25 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story