- Home
- /
- 60 साल से अधिक उम्र वालों के लिए नई...
60 साल से अधिक उम्र वालों के लिए नई पहल : ‘ड्राइव इन वैक्सीनेशन’

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोनाकाल में वैक्सीनेशन को लेकर वरिष्ठ नागरिकों से लेकर युवा वर्ग में अफरा-तफरी मची हुई है। लंबी-लबीं लाइनें देख कर हर कोई वैक्सीन सेंटर पर जाने से डर रहा है। ऐसे में मनपा ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुक्रवार से एक राहत भरी योजना शुरू की है। 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए ‘ड्राइव इन वैक्सीनेशन’ शुरू किया गया है। सीताबर्डी स्थित ग्लोकल मॉल में केद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने इसका शुभारंभ किया। इस दौरान अधिकतर ऐसे लोग आए, जिन्हें चलने-फिरने में तकलीफ है। वे अपने परिजनों के साथ अलग-अलग वाहनों में टीका लगवाने आए। उन्हें वाहनों में बैठे-बैठे ही वैक्सीन लगाई जा रही है। वैक्सीन लगाने के बाद उन्होंने मनपा की इस योजना की सराहना की।
व्हील चेयर पर पहुंची महिला
वैक्सीन लेेने वाली शरनाज डावर (62) व्हील चेयर पर पहुंचीं। 66 साल की माया शर्मा व 89 साल की लक्ष्मीदेवी मंत्री का गडकरी ने पुष्प देकर स्वागत किया। गडकरी ने मनपा के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि शहर के प्रत्येक नागरिक का वैक्सीन लेनी चाहिए। जो लोग दिव्यांग हैं, चल-फिर नहीं सकते, बीमार हैं, ऐसे लोग वैक्सीन से वंचित न रहें, इसलिए यह कार्यक्रम शुरू किया गया है। 60 साल से अधिक आयु वाले लोग इसका लाभ उठाएं। परिचारिका प्राची खैरकर ने सभी को वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान स्थायी समिति सभापति प्रकाश भोयर, सत्तापक्ष नेता अविनाश ठाकरे, मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी., स्वास्थ सभापति महेश महाजन, धरमपेठ जोन सभापति सुनील हिरणवार, अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी, पार्षद उज्ज्वला शर्मा, ग्लोकल मॉल के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अनूप खंडेलवाल समेत अनेक अधिकारी उपस्थित थे। महापौर दयाशंकर तिवारी ने कहा कि शहर के बुजुर्गों के लिए वैक्सीनेशन की अलग व्यवस्था करने की मांग की गई थी। जो लोग केंद्रों पर जाकर इंतजार नहीं कर सकते, बीमार, दिव्यांग आदि के लिए यह व्यवस्था की गई है। इसलिए वरिष्ठ नागरिकों को ‘ड्राइव इन वैक्सीनेशन’ का लाभ उठाना चाहिए।
नागपुर का नाम अव्वल
रामबाग स्थित ट्रिलियन मॉल में पालकमंत्री डॉ. नितीन राऊत के हाथों ‘ड्राइव इन वैक्सीनेशन’ का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर अपने वाहन में पहुंचे 83 साल के श्यामदास छाबरानी व 62 साल की कृष्णा छाबरानी का पुष्प देकर स्वागत किया गया। परिचारिका शुभांगी कठाणे व रानी खुजे ने वैक्सीन की जानकारी दी व सावधानी के संबंध में जागरूक किया। इस अवसर पर पालकमंत्री ने कहा कि मनपा ने ‘ड्राइव इन वैक्सीनेशन’ शुरू कर सराहनीय कार्य किया है। इससे 60 साल से अधिक उम्रवालों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि बेड्स की उपलब्धता, कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग आदि में नागपुर का नाम आगे है। इस अवसर पर विधायक अभिजीत वंजारी, विरोधी पक्ष नेता तानाजी वनवे, स्वास्थ अधिकारी डॉ. संजय चिलकर, सहायक आयुक्त किरण बगडे, धंतोली जाेन सभापति वंदना भगत आदि उपस्थित थे।
Created On :   15 May 2021 3:59 PM IST