नए वकीलों को स्टाइपेंड मिले, 10 हजार रुपए दें हर माह

New lawyers get stipend, give 10 thousand rupees for every item
नए वकीलों को स्टाइपेंड मिले, 10 हजार रुपए दें हर माह
नए वकीलों को स्टाइपेंड मिले, 10 हजार रुपए दें हर माह

डिजिटल डेस्क, नागपुर। तीन वर्ष से कम अनुभव वाले नए वकील और वार्षिक एक लाख से कम आय वालों को हर महीने 10 हजार रुपए विद्यावेतन (स्टाइपेंड) मिले, यह विनती करने वाली जनहित याचिका उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ में दाखिल की गई। याचिका पर न्या. सुनील शुक्रे और न्या. अविनाश घारोटे ने विधि व न्याय विभाग के सचिव, महाराष्ट्र एड. वेलफेयर फंड ट्रस्टी कमेटी और बार काउंसिल ऑफ महाराष्ट्र एंड गोवा को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में उत्तर दाखिल करने के आदेश दिए हैं। कानूनन विषय पर जनजागृति करने के लिए कार्य करने वाली सेंटर फॉर लेजिसलेटिव एडवोकसी की ओर से याचिका दाखिल की गई।


 

Created On :   18 Dec 2020 2:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story