- Home
- /
- कबाड़ हो रहीं नई-पुरानी लाखों की...
कबाड़ हो रहीं नई-पुरानी लाखों की मशीनरी, वाहन सहित मंहगे उपकरणों के रखरखाव में नपा उदासीन

डिजिटल डेस्क, शहडोल। नगरपालिका प्रशासन मंहगे वाहनों तथा उपकरणों के रख रखाव की दिशा में बिलकुल भी सजग नहीं है। लाखों के उपकरण और आम जनता के उपयोग के लिए मंगाए गए कंटेनर आदि यूं ही खुले में पड़े हुए हैं। न तो उन्हें वार्डों में रखवाया जा रहा है और न ही सुरक्षा के लिए कोई ध्यान दिया जा रहा है। बरसात और धूप में सारी चीजें उपयोग के बिना ही कबाड़ सी होती जा रही हैं। नगरपालिका की इस लापरवाही के चलते नागरिकों को इनका लाभ नहीं मिल पार रहा है। न्यू बस स्टैण्ड स्थित नपा के अग्निशमन कार्यालय परसिर में शेड नहीं होने के कारण फायर वाहन, ट्रेक्टर व ट्राली, जेसीबी मशीन, सिटी बस सहित अन्य कीमती सामान बरसात में पानी और कीचड़ से खराब हो रहे हैं। लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से शेड निर्माण को लेकर कोई पहल नहीं हो रही है।
कंटेनर को मशीन का इंतजार
नगरपालिका द्वारा प्रत्येक वार्डों में रखवाने के लिए तीन दर्जन की संख्या में कंटनेर की खरीदी की गई थी। ये सभी फायर कार्यालय परिसर में खुले में पड़े हुए हैैं। बताया जा रहा है कि जिस मशीन से कंटेनरों को उठाकर रखना है तथा उसमें कचरा भरने के बाद खाली कराना होता है वह अभी तक नपा के पास नहीं है। करीब 10 लाख की लागत वाली इस मशीन के आने के बाद वार्डों में कंटेनर को रखवाया जाएगा। इस लेटलतीफी के कारण कचरा खुले में फेंका जाता है जिससे स्वच्छता मिशन की मंशा भी पूरी नहीं हो रही है।
धूल खा रही स्वीपर मशीन- सड़कों पर जमीन धूल को साफ करने व झाड़ू लगाने के लिए पूर्व में नगरपालिका द्वारा कई लाख की लागत वाली स्वीपर मशीन मंगाई गई थी। कभी कभार उपयोग के बाद वह बिगड़ गई। कई वर्ष बाद उसकी मरम्मत में 3 से 4 लाख रुपये खर्च किए गए। लेकिन इसके बाद भी उसका उपयोग नहीं किया गया। अब वह मशीन भी खुले में पड़ी है, जो धूप व बरसात में खराब होने लगी है। इसके अलावा 40 नग कचरे वाले हाथ ठेला पुराने मीट मार्केट के पास कार्यालय में पड़े हुए हैं।
सड़कों से गायब ई-रिक्शा- स्वच्छता मिशन के तहत 10 लाख से अधिक के 5 नगर ई-रिक्शा नगरपालिका द्वारा क्रय किया गया था। कचरा संग्रहण के रूप में इसका उपयोग कुछ महीनों तक किया गया। लेकिन अब वह भी सड़क पर नहीं दिखते। सभी ई-रिक्शे भी फायर कार्यालय में खड़े-खड़े कबाड़ होते जा रहे हैं। एक कचरा संग्रहण वाली गाड़ी भी बिगड़कर खड़ी है।
लापरवाही के आरोप- नपा में नेता प्रतिपक्ष इसहाक खान, पार्षद दानिस अहमद सहित अन्य नपा प्रशासन पर आरोप लगाए कि परिषद में चर्चा के बाद भी वाहन व उपकरणों के रख रखाव में लापरवाही बरती जा रही है। सामान तो क्रय करा लिए जाते हैं लेकिन उनका उपयोग नागरिकों की सुविधाओं के लिए नहीं किया जाता।
इनका कहना है -
वाहन व उपकरणों के रख रखाव के लिए शेड निर्माण पर परिषद में चर्चा हो चुकी है। टैगोर पार्क के पास निर्माण कराया जाएगा। कंटेनरों को जरूरत के अनुसार वार्डों में रखवाए जा रहे हैं।
उर्मिला कटारे, नपाध्यक्ष शहडोल
Created On :   20 July 2018 1:50 PM IST