चिखलदरा के 15 गांवों में खुलेंगी नई राशन दुकानें

New ration shops will open in 15 villages of Chikhaldara
चिखलदरा के 15 गांवों में खुलेंगी नई राशन दुकानें
अमरावती चिखलदरा के 15 गांवों में खुलेंगी नई राशन दुकानें

डिजिटल डेस्क, अमरावती। चिखलदरा तहसील के 15 गांवों में 15 नई राशन की दुकानें खोली जाएंगी। नई दुकानों के लिए इच्छुक संगठनों एवं समूह तहसील कार्यालय में तय प्रारूप में आवेदन जमा कर सकते हैं। बिक्री आवेदन स्वीकारने की अंतिम तिथि 9 सितंबर तय की गई है। यह आवेदन समूह वाले होने चाहिए व्यक्तिगत आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। यह जानकारी जिला आपूर्ति अधिकारी डी. के वानखेड़े ने दिया। उचित मूल्य की दुकान का लाइसेंस स्वीकृत करने की प्रक्रिया जिला आपूर्ति अधिकारी की अध्यक्षता समिति द्वारा की जाएगी। समिति के निर्णय के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूह को लाइसेंस देने से पहले प्रस्ताव महिला ग्राम सभा को भेजा जाएगा और अंतिम निर्णय महिला ग्राम सभा की अनुशंसा के बाद लिया जाएगा। संगठनों को आवेदन के साथ सभी दस्तावेज जैसे पंजीकरण प्रमाण पत्र, 3 साल के खाते, खाते, ऋण, भुगतान, बैंक दस्तावेज आदि जमा करने हाेंगे।
 

Created On :   25 Aug 2022 4:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story