आर्थिक स्थिति सुधारने नई तकनीकी व विदेशी निवेश जरूरी-गडकरी

New technology and foreign investment necessary - Gadkari
आर्थिक स्थिति सुधारने नई तकनीकी व विदेशी निवेश जरूरी-गडकरी
आर्थिक स्थिति सुधारने नई तकनीकी व विदेशी निवेश जरूरी-गडकरी

डिजिटल डेस्क,नागपुर। देश की आर्थिक स्थिति सुधारने की उपाययोजनाओं पर चर्चा करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन व एमएसएमई मंत्री नितीन गडकरी ने कहा है कि नई तकनीकी व विदेशी निवेश जरुरी है। उद्योगों में अंतरराष्ट्रीय स्तर के उत्पादन तैयार करना होगा। इससे निर्यात बढ़ेगा। विदेशी निवेश भी बढ़ेगा।

अंतरराष्ट्रीय एमएसएमई दिन के मौके पर गडकरी ने एमएसएमई एसोसिएशन के पदाधिकारियों से ई संवाद किया। गडकरी ने कहा कि कोविड 19 के कारण निराशा फैली है। आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। यह सामने लंबे समय तक चलेगा। विकास की प्रक्रिया गतिशील करने का प्रयास चल रहा है। एमएसएमई की समस्याएं दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। सरकार से मिले पैकेज का लाभ एमएसएमई के माध्यम से मिलेगा। बैंकिंग व्यवहार, टैक्स भुगतान व अन्य नियमों का पालन करने में बेहतर उद्योगों में विदेश निवेश कराया जाएगा।


 

Created On :   27 Jun 2020 11:06 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story