नई आफत : वैक्सीनेशन सेंटर पर बिना डॉक्टरी सलाह के आ रहे पॉजिटिव मरीज

New tragedy: positive patients coming to the vaccination center without medical advice
नई आफत : वैक्सीनेशन सेंटर पर बिना डॉक्टरी सलाह के आ रहे पॉजिटिव मरीज
नई आफत : वैक्सीनेशन सेंटर पर बिना डॉक्टरी सलाह के आ रहे पॉजिटिव मरीज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वरिष्ठ नागरिकों और 45 से 59 वर्ष के विविध रोगों से ग्रस्त नागरिकों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। फिलहाल पॉजिटिव मरीजों को वैक्सीनेशन से बाहर रखा गया है, लेकिन कुछ केंद्रों पर पॉजिटिव मरीजों के वैक्सीन लेने पहुंचने का खुलासा हुआ है। इसकी शिकायत महापौर दयाशंकर तिवारी तक पहुंचने पर उन्होंने कोरोना मरीजों और उनके निकटवर्तियों को वैक्सीनेशन के लिए केंद्र पर न आने का अनुरोध किया है। उन्होंने डॉक्टरों की सलाह के अनुसार तबीयत ठीक होने के बाद वैक्सीन लेने के लिए कहा है।

इन केंद्रों पर की गई व्यवस्था
बुधवार को शुरू होने वाले नये केंद्रों में इंदोरा प्राथमिक नागरी स्वास्थ्य केंद्र, कपिल नगर नागरी स्वास्थ्य केंद्र, पारडी प्राथमिक नागरी स्वास्थ्य केंद्र, शांतिनगर प्राथमिक नागरी स्वास्थ्य केंद्र, हंसापुरी आयुर्वेदिक दवाखाना, नंदनवन प्राथमिक नागरी स्वास्थ्य केंद्र, बाबुलखेड़ा प्राथमिक नागरी स्वास्थ्य केंद्र, मानेवाड़ा प्राथमिक नागरी स्वास्थ्य केंद्र, खामला आयुर्वेदिक दवाखाना, स्व. प्रभाकरराव दटके महाल रोग निदान केंद्र और आयुष रुग्णालय सदर का समावेश है।

11 नए केंद्रों का लिया जायजा
बुधवार को मनपा के नए 11 केंद्रों पर वैक्सीनेशन शुरू किया गया, जिसका महापौर ने जायजा लिया। महापौर ने वैक्सीनेशन केंद्र के प्रतीक्षा कक्ष, टीकाकरण कक्ष का निरीक्षण कर लाभार्थियों से संवाद साधा। इस दौरान उन्होंने पीने के पानी, डिस्पोजल ग्लास, सैनिटाइजेशन, पंडाल व शौचालय की उत्तम व्यवस्था करने के साथ ही नागरिकों को टीकाकरण के तुरंत बाद प्रमाणपत्र देने का भी निर्देश दिया। कोरोना जांच केंद्रों में आरटीपीसीआर जांच की संख्या बढ़ाने की भी सूचना की। टीकाकरण केंद्रों में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक वैक्सीनेशन किया जाता है। कोम-आर्विड नागरिकों को डॉक्टर से तय नमूने में प्रमाणपत्र पेश करना आवश्यक है। उनके साथ वैद्यकीय सेवा व स्वास्थ्य विशेष समिति सभापति संजय महाजन, गलिच्छ वस्ती निर्मूलन व घर बांधनी विशेष समिति के सभापति हरीश डिकोंडवार, नेहरूनगर जोन सभापति स्नेहल बिहारे, लक्ष्मीनगर जोन सभापति पल्लवी शामकुले, नगरसेविका सोनाली कडू, जयश्री रारोकर, सहायक वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी  डॉ. विजय जोशी उपस्थित थे।
 

Created On :   18 March 2021 7:27 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story