- Home
- /
- कांग्रेस विधायक कटारे पर अब पीड़ित...
कांग्रेस विधायक कटारे पर अब पीड़ित छात्रा के दोस्त ने लगाया रेप का आरोप

डिजिटल डेस्क,भोपाल। कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे को ब्लैकमेल करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी विक्रमजीत सिंह ने वीडियो जारी कर विधायक हेमंत कटारे पर बलात्कार के आरोप लगाए हैं। जिसमे उन्होंने कहा कि पुलिस ने विधायक के दबाव में बलात्कार का केस दर्ज करने के बजाय ब्लैकमेल का केस दर्ज किया है। विक्रमजीत से वीडियो में कहा कि उनके पास इस बात के पुख्ता प्रमाण है जो यह साबित करते हैं कि विधायक हेमंत कटारे ने एक बार नहीं बल्कि कई बार लड़की का यौन शोषण किया है। पुलिस ने विधायक के दबाव में झूठा केस दर्ज किया है।
उन्होंने बताया कि हेमंत कटारे ने अपनी राजनीतिक और सामाजिक प्रतिष्ठा का हवाला देते हुए मुझसे मदद मांगी थी और उन्हीं के कहने पर मैंने प्रिंसू सिंह से बात की थी। इस पूरे मामले में कहीं भी पैसों के लेनदेन की कोई बात नहीं हुई । उन्होंने कहा कि हेमंत ने प्रिंसू और मेरे साथ मुलाकात करने की बात कही थी, लेकिन बाद में वे खुद मिल लिए। डीबी मॉल के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में भी इस बात के प्रमाण मिल सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि विधायक ने मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में और भी कई प्रभावशील लोगों के नाम शामिल होने बात कही जा रही है। विक्रमजीत सिंह के भाजपा के भी कई बड़े नेताओं से संबंध हैं। पूर्व में मंत्री विश्वास सारंग के साथ उनके फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल किए गए थे। विक्रमजीत सिंह ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष प्रमाण सहित अपना पक्ष रखने की बात कही है।
छात्रा ने लगाए आरोप
गौरतलब है कि माखनलाल यूनिवर्सिटी की छात्रा ने अटेर विधायक हेमंत कटारे पर यौन शोषण और ब्लैकमेंलिंग के आरोप लगाए थे। युवती का आरोप है कि हेमंत कटारे से उसके फिजिकल रिलेशन रहे हैं और इस बात का फायदा उठाकर वह लगातार उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं। छात्रा ने वीडियो जारी कर बताया, "कटारे मुझे धमकी दे रहा है कि अगर मैंने उसकी शादी में कुछ अड़चनें पैदा की तो वह मेरी फोटो और वीडियो सामने लाकर मुझे बदनाम कर देगा। मैं बहुत परेशान हूं। सुसाइड करने का दिल कर रहा है, लेकिन मैंने मन बनाया है कि मैं कोई गलत कदम नहीं उठाऊंगी और हेमंत कटारे की सारी पोल खोल दूंगी।
हेमंत कटारे ने लड़की पर लगाए ब्लैकमेलिंग के आरोप
विधायक हेमंत कटारे ने इस मामले में लड़की पर ही ब्लैकमेलिंग के आरोप लगाए। कटारे ने एक वीडियो जारी कर कहा, "मुझे पता चला है कि मेरे खिलाफ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो मुझे ब्लैकमेल करने के लिए बनाया गया था। लड़की जो आरोप इस वीडियो में लगा रही है वे सब निराधार है। लड़की मुझे ब्लैकमेल करना चाहती थी और इसके बदले में उसने मुझसे 2 करोड़ की मांग की थी। भोपाल में जीवन मोटर्स पर काम करने वाला एक शख्स विक्रम जीत सिंह इसमें बिचोलिए का किरदार निभा रहा था। मैंने 2 करोड़ की जगह 5 लाख का अमाउंट लड़की को दिया और इसके बारे में पुलिस के आला अधिकारियों को सूचित किया। पुलिस ने रंगे हाथ लड़की गिरफ्तार कर लिया।
छात्रा का यू-टर्न
वहीं इसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक अन्य वीडियो में छात्रा ने यू-टर्न लेते हुए विधायक हेमंत कटारे से माफी मांगी। छात्रा ने वीडियों में कहा कि उसके पास जो वीडियो है वो सब झूठे हैं। अब छात्रा के फरार साथी विक्रमजीत सिंह ने वीडियो जारी कर विधायक हेमंत कटारे पर बलात्कार के आरोप लगाए हैं।

Created On :   27 Jan 2018 10:43 AM IST