- Home
- /
- 2160 किलोमीटर की सड़क यात्रा कर शपथ...
2160 किलोमीटर की सड़क यात्रा कर शपथ लेने मुंबई पहुंचे हाईकोर्ट के नवनियुक्त मुख्य न्यायधीश

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में मंगलवार को कोलकाता हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता को बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रुप में शपथ दिलाई जाएगी। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी श्री दत्ता को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाएगे। मौजूदा मुख्य न्यायाधीश बी पी धर्माधिकारी के सेवानिवृत्त होने के चलते उनके स्थान पर अब श्री दत्ता हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश होंगे। कोरोना संकट के चलते ट्रेन व विमान बंद होने से श्री दत्ता सड़क मार्ग से 2160 किलोमीटर की यात्रा कर मुंबई पहुंचे हैं।
कोरोना संकट के चलते शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री व हाईकोर्ट के कुछ न्यायाधीश सहित बेहद कम लोग उपस्थित रहेंगे। गौरतलब है कि श्री दत्ता कोलकाता से कार से अपने बेटे के साथ शपथ विधि के लिए मुंबई पहुंच रहे हैं। हजारों किमी की लंबी यात्रा के दौरान श्री दत्ता को कोई दिक्कत न हो इसके लिए कोलकाता हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार (प्रोटोकॉल) ने 24 अप्रैल को बॉम्बे हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को पत्र भी लिखा है। जिसमें आग्रह किया गया है कि श्री दत्ता की राज्य अतिथि के तौर व्यवस्था की जाए। 9 फरवरी 1965 को जन्मे श्री दत्ता ने 16 नवंबर 1989 को वकील के रुप में अपना पंजीयन कराया था। कोलकाता सहित कई हाईकोर्ट में उन्होंने वकालत की। 16 साल की वकालत के बाद वे 22 जून 2006 को कोलकाता हाईकोर्ट के स्थायी न्यायाधीश बने। सिविल, संविधान, शिक्षा, सेवा, श्रमिकों व परिवहन से जुड़े विषयों में श्री दत्ता की विशेषज्ञता है।
Created On :   27 April 2020 6:07 PM IST