न्यूज चैनल के पत्रकार को जमानत अन्य आरोपियों को पुलिस हिरासत

News channel journalist gets bail and other accused detained
न्यूज चैनल के पत्रकार को जमानत अन्य आरोपियों को पुलिस हिरासत
न्यूज चैनल के पत्रकार को जमानत अन्य आरोपियों को पुलिस हिरासत

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बांद्रा स्टेशन के पास प्रवासी मजदूरों के भीड़ जुटने के मामले में गिरफ्तार पत्रकार राहुल कुलकर्णी को जमानत मिल गई है। गुरुवार को कुलकर्णी को बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 15 हजार के निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया। वही मामले में भीड़ का हिस्सा रहे और पुलिस पर हमला करने के आरोप में जिन 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है उन्हें कोर्ट में पेशी के बाद 19 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। 

इस मामले में सोशल मीडिया पर घर की ओर चलो अभियान चलाकर प्रवासी मजदूरों को लॉक डाउन तोड़ने के लिए उकसाने वाले आरोपी विनय दुबे को सबसे पहले गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद उस्मानाबाद से निजी चैनल में काम करने वाले पत्रकार कुलकर्णी और दूसरे आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में वह शख्स भी शामिल है जो वायरल वीडियो में लोगों से कह रहा था कि या तो उनके घर जाने की व्यवस्था की जाए या सरकार सबको 15-15 हजार रुपए दे। वीडियो में नजर आ रहे दूसरे आरोपियों के भी पहचान की कोशिश की जा रही है जिससे पता लगाया जा सके कि यह कहीं पूर्व नियोजित साजिश तो नहीं थी।

दुबे से जान पहचान नहीं-देशमुख
आरोपी दुबे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों पर गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि आठ दिन पहले मंत्रालय में एक ऑटो रिक्शावाला आया था। मुख्यमंत्री के मौजूद न होने के चलते उसने मुख्यमंत्री सहायता निधि के लिए 25 हजार रुपये का चेक मेरे चेंबर में मुझे सौंपा। इस दौरान वहां मौजूद दूसरा शख्स शायद विनय दुबे था।
 

Created On :   16 April 2020 6:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story