अगले सप्ताह परमबीर सिंह से पूछताछ करेगी सीआईडी

Next CID will interrogate Parambir Singh next week
अगले सप्ताह परमबीर सिंह से पूछताछ करेगी सीआईडी
तीन एफआईआर की जांच कर जांच एजेंसी  अगले सप्ताह परमबीर सिंह से पूछताछ करेगी सीआईडी

डिजिटल डेस्क, मुंबई । महाराष्ट्र का अपराध जांच विभाग(सीआईडी) पूर्व मुंबई पुलिस  आयुक्त परमबीर सिंह से अगले सप्ताह पूछताछ करेगा। यह पूछताछ तीन दौर में की जाएगी। सीआईडी सिंह के खिलाफ दर्ज तीन एफआईआर की जांच कर रही है। 230 दिनों से लापता  सिंह सुप्रीम कोर्ट से गिरप्तारी को लेकर संरक्षण मिलने के बाद  गुरुवार  को पुलिस के सामने हाजिर हुए है। सीआईडी सूत्रों से  मिली जानकारी के मुताबिक सिंह मंगलवार व बुधवार को नई मुंबई में बेलापुर स्थित सीआईडी  के क्षेत्रिय कार्यालय में मौजूद होंगे और सीआईडी  के सवालों का जवाब देंगे। सहायक पुलिस आयुक्त स्तर के तीन अलग-अलग मामलों के जांच कर रहे जांच अधिकारी अगले सप्ताह सिंह से लंबी पूछताछ करेंगे। सूत्रों के अनुसार यह पूछताछ दो से तीन दिन तक चल सकती है। सीआईडी के अतिरिक्त महानिदेशक रितेश कुमार के मार्गदर्शन व पुलिस अधीक्षक एमएन जगताप  की निगरानी में पूरी जांच व पूछताछ की जाएगी। 

सीआईडी सिंह के खिलाफ जिन तीन मामलों की जांच कर रही  है। उसमें दो मामले उगाही  से जुड़े है। जबकि एक मामला जाति उत्पीड़न से जुड़ा है। जिसे पुलिस निरीक्षक भीमाराव घाडगे ने तब दर्ज कराया था जब वे अकोला में तैनात थे। उगाही का एक मामला कारोबारी श्यामसुंदर अग्रवाल की शिकायत से जुड़ा  है। जिन्होंने मरीनड्राइव पुलिस स्टेशन में सिंह व अन्य के खिलाफ वसूली की शिकायत दर्ज कराई है। सिंह  के खिलाफ उगाही  का  दूसरा मामला  ठाणे के कोपरी पुलिस स्टेश में दर्ज  है। गौरतलब है कि सिंह अपने फरार होने  की अटकलों  पर विराम लगाते हुए  गुरुवार को चंडीगढ  से मुंबई पहुंचे थे। 

Created On :   27 Nov 2021 12:57 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story