अनिल देशमुख के जमानत पर 20 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई 

Next hearing on Anil Deshmukhs bail on October 20
अनिल देशमुख के जमानत पर 20 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई 
मुंबई अनिल देशमुख के जमानत पर 20 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई में सीबीआई की विशेष अदालत ने भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में आरोपी राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के जमानत आवेदन पर अगली सुनवाई 20 अक्टूबर को होगी। इस दौरान देशमुख के वकील ने कोर्ट से आग्रह किया कि देशमुख के जमानत आवेदन पर शीघ्रता से सुनवाई को पूरा किया जाए। इस पर न्यायाधीश ने कहा कि यदि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई को शीघ्रता से पूरा करने को कहा है तो हम इसका पालन करने के लिए बाध्य हैं।   मनीलांडरिंग मामले में देशमुख को बांबे हाईकोर्ट ने पहले ही जमानत दे दी है। देशमुख फिलहाल सीबीआई से जुड़े मामले में न्यायिक हिरासत में आर्थर रोड जेल में बंद है। 
 

Created On :   18 Oct 2022 7:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story