एनआईए की टीम शमीम को लेकर पहुंची अमरावती

NIA team reached Amravati with Shamim
एनआईए की टीम शमीम को लेकर पहुंची अमरावती
 कोल्हे हत्याकांड : एनआईए की टीम शमीम को लेकर पहुंची अमरावती

डिजिटल डेस्क, अमरावती। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का दल कोल्हे हत्याकांड में मुख्य भूमिका निभानेवाले आरोपी शाहीम उर्फ शमीम अहमद को  कड़ी सुरक्षा के बीच अमरावती लेकर पहंुची। इस समय उसके तीन करीबी साथीदारों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की जा रही हंै। साथ ही शमीम के घर के चारों तरफ 50 मीटर का घेरा बनाकर दल ने कड़ी तलाशी लेकर कुछ आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है, ऐसी जानकारी मिली हंै। 

देशभर में बहुचर्चित उमेश कोल्हे हत्याकांड के मुख्य तीन हमलावरों में गाड़ी चलाने वाला जाकीर काॅलोनी निवासी शाहीम उर्फ शमीम अहमद का समावेश था। हत्याकांड का पर्दाफाश होते ही शमीम परिवार के साथ अमरावती से फरार हो गया था। घटना की गंभीरता को देखकर मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी के हवाले कर दिया, परंतु एनआईए की कोशिशों के बावजूद शमीम गिरफ्त से नहीं आया।  तीन माह का समय बीतने के बाद हाल ही में एनआईए ने शमीम को फरार घोषित उसका पता बताने वाले को 2 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। इसके 11 दिन बाद शमीम ने मुंबई में एनआईए के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। वहीं, एनआईए ने गिरफ्तार करने का दावा किया था। जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश करने के बाद शमीम को 14 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया। मंगलवार को 7 अधिकारी व कर्मचारियों के एक दल ने कड़ी सुरक्षा के बीच शमीम को अमरावती लाया गया। शुरुआत मंे उसके तीन साथीदारों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई। इसके बाद जाकीर काॅलोनी स्थित शमीम के घर की तलाशी लेकर कुछ आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई। इसके अलावा घटनास्थल व जिस जगह पर दो दिन से शमीम और उसके साथी उमेश कोल्हे की हत्या को लेकर डेरा डाले हुए थे, उस जगह पर भी ले जाया गया। फिलहाल एनआईए मामले में शमीम से जुड़े कुछ लोगों से पूछताछ करने में जुटी हंै। 

 

Created On :   6 Oct 2022 4:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story