भांजी ने की आत्महत्या , मामा-मामी और परिजन पर प्रकरण दर्ज

Niece filed a case on suicide, maternal uncle and family
भांजी ने की आत्महत्या , मामा-मामी और परिजन पर प्रकरण दर्ज
भांजी ने की आत्महत्या , मामा-मामी और परिजन पर प्रकरण दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  भांजी की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार मामी और उसके बेटा-बेटी के खिलाफ  हिंगना थाने में प्रकरण दर्ज किया गया। आरोप है कि, भांजी से मारपीट कर उसे रिश्तेदारों के सामने अपमानित करते थे। इससे त्रस्त होकर भांजी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की। बरामद सुसाइड नोट के आधार पर प्रकरण दर्ज किया गया। 

दूसरों के घरों में काम करती थी : हिंगना तहसील के मांेढा स्थित कांचनगंगा अपार्टमेंट निवासी पल्लवी विजय नागदेवते (27) ने 17 दिसंबर 2020 को सीलिंग फैन को चुन्नी बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पल्लवी नर्सिंग का प्रशिक्षण ले रही थी और दूसरों के घरों में भी काम करती थी। 

कामवाली कहकर मजाक उड़ाते थे : उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से मामी मायाबाई उर्फ सुरेखा ज्ञानेश्वर अर्जुने (52), उसका बेटा अंकुश (27), दोनों स्वामी समर्थ नगरी, बेसा और पुत्री नेहा उर्फ नीलिमा अमित मकेश्वर, औरंगाबद निवासी यह कहकर उसका रिश्तेदारों के सामने मजाक उड़ाते थे की पल्लवी गरीब है और उनके घर में काम करती है। आरोपियों ने कई बार उसके साथ मारपीट भी की। यह पल्लवी बर्दाश्त नहीं कर पाई और उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

सुसाइड नोट की जांच में हुई पुष्टि : पहले प्रकरण आकस्मिक मृत्यु के तौर पर दर्ज किया गया था। मौका-ए-वारदात से बरामद सुसाइड नोट में माया, अंकुश और नेहा काे मौत के लिए जिम्मेदार ठहराने की जांच में पुष्टि होने पर पल्लवी के पिता वाहन चालक विजय नागदेवते (57) की शिकायत पर उप-निरीक्षक सोमवंशी ने प्रकरण दर्ज किया। 

   


 

Created On :   3 April 2021 5:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story