निकिता राऊत ने ऑल इंडिया हाफ मैराथन में जीता गोल्ड

Nikita Raut won gold in All India Half Marathon
निकिता राऊत ने ऑल इंडिया हाफ मैराथन में जीता गोल्ड
निकिता राऊत ने ऑल इंडिया हाफ मैराथन में जीता गोल्ड

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मंगलौर में आयोजित 79वीं ऑल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय एथलेटिक्स स्पर्धा की हाफ मैराथन के गोल्ड मेडल पर नागपुर यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व कर रही निकिता राऊत ने कब्जा जमा लिया। निकिता ने 21 किलोमीटर की दूरी को एक घंटा 19 मिनट 39:38 सेकंड में तय किया। वहीं नागपुर विवि की ही एक अन्य एथलीट ऋतुजा शेंडे 3000 मीटर स्टीपलचेज में चौथे स्थान पर रहीं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार निकिता ने महिलाओं की हाफ मैराथन में शुरू से ही बढ़त बनाया और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रेणु को लगभग दो मिनट से पछाड़ते हुए सोना जीता। इस वर्ग में दिव्यांका ने कांस्य मेडल पर कब्जा जमाया। वहीं महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज में 11:22:07 सेकंड का समय निकाला।

Created On :   28 Nov 2018 9:54 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story