महाराष्ट्र : नारायण राणे के बेटे का आरोप- सोनू निगम की हत्या करवाना चाहते थे बाला साहब ठाकरे

Nilesh Rane has made very serious allegations against Shiv Sena
महाराष्ट्र : नारायण राणे के बेटे का आरोप- सोनू निगम की हत्या करवाना चाहते थे बाला साहब ठाकरे
महाराष्ट्र : नारायण राणे के बेटे का आरोप- सोनू निगम की हत्या करवाना चाहते थे बाला साहब ठाकरे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष के प्रमुख नारायण राणे के बेटे तथा पूर्व सांसद नीलेश राणे ने शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहब ठाकरे पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। सोमवार को रत्नागिरी में नीलेश ने ठाणे जिले के शिवसेना के दिग्गज नेता रहे दिवंगत आनंद दिघे की मौत के लिए बालासाहब को जिम्मेदार ठहराया है।

नीलेश ने दावा कि दिघे को मारने की साजिश रची गई फिर बाद में दिखाया गया कि उनकी मौत अस्पताल में हुई है। नीलेश ने कहा कि दिघे की मौत दो शिवसैनिकों को सहन नहीं हुई। इसलिए बालासाहब ने दोनों शिवसैनिकों को मारने का आदेश दिया था। बाद में उस मामले को दबा दिया गया। नीलेश ने कहा कि बालासाहब गायक सोनू निगम की हत्या करवाना चाहते थे। बालासाहब के कहने पर शिवसैनिक  कई बार निगम को मारने के लिए भी गए थे।

नीलेश ने कहा कि शिवसेना के सांसद विनायक राऊत ने यदि मुझे बोलने के लिए मजबूर किया तो मैं सार्वजनिक सभा में बता दुंगा कि बालासाहब के कर्जत के फार्म हाऊस में कितने लोग मारे गए। नीलेश ने कहा कि राऊत ने नारायण राणे पर जो आरोप लगाए हैं, शिवसेना उसकी जांच करवाए। पार्टी सत्ता में है। गृह राज्य मंत्री दीपक केसरकर खुद शिवसेना के हैं। इससे पहले शिवसेना सांसद राऊत ने कहा था कि नारायण राणे के दस साल सरकार में रहने के दौरान सिंधुदुर्ग में 9 लोगों की जान चली गई थी।

Created On :   15 Jan 2019 9:54 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story